पत्थलगड़ी की आड़ में देश विरोधी शक्तियां सक्रिय, इन्हें कुचल कर रख देगी सरकार

खूंटी. भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास खूंटी/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पत्थलगड़ी झारखंड की परंपरा और संस्कृति में है, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है. लेकिन यह ग्राम के सीमांकन के लिए है, विकास कार्य रोकने के लिए नहीं. गांव में सड़क नहीं बनने देंगे, बिजली-पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 3:52 AM

खूंटी. भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास

खूंटी/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पत्थलगड़ी झारखंड की परंपरा और संस्कृति में है, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है. लेकिन यह ग्राम के सीमांकन के लिए है, विकास कार्य रोकने के लिए नहीं. गांव में सड़क नहीं बनने देंगे, बिजली-पानी नहीं पहुंचाने देंगे, यह नहीं है. पत्थलगड़ी की आड़ में देश विरोधी शक्तियां गांव को भोले-भाले लोगों को बहला-फुसला कर संविधान और देश विरोधी काम में सक्रिय है. हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे. सरकार इसे कुचल कर रख देगी. सीएम मंगलवार को खूंटी के कचहरी मैदान में प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
शोषण कर ढेरों पूंजी व जमीन जमा की है : मुख्यमंत्री ने कहा : राष्ट्र विरोधी शक्तियों ने जनता का शोषण कर ढेरों पूंजी व जमीन जमा कर रखा है. मैंने अधिकारियों को उनकी कुंडली खंगालने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन को राष्ट्र विरोधी शक्तियों से कड़ाई से निबटने का निर्देश दिया है. जल्द पता चल जायेगा कि उन लोगों ने स्कूल, अस्पताल व समाज सेवा के नाम पर आदिवासियों की कितनी जमीन छीनी है या कौड़ी के भाव में खरीदी है.
पत्थलगड़ी की आड़…
सरकार राष्ट्र विरोधी शक्तियों से संविधान व पत्थलगड़ी विषय पर बहस को तैयार है.
जमीन छीननेवालों को चैन से नहीं बैठने दूंगा : मुख्यमंत्री ने कहा : गरीब आदिवासियों की जमीन छीननेवालों को चैन से नहीं बैठने दूंगा. आरोप लगाया जाता है कि सरकार जमीन छीन लेगी, जबकि झारखंड नामधारी दलों के नेताओं ने सबसे ज्यादा आदिवासियों की जमीन छीनी है. उनका भी हिसाब लिया जायेगा. वे लोग नहीं चाहते हैं कि आम आदिवासी समृद्धशाली बनें. वे उन्हें गरीब बनाये रखना चाहते हैं, हम उन्हें भी बेनकाब करके रहेंगे.
बोले सीएम
राष्ट्र विरोधी ताकतें भोले-भाले आदिवासियों को बहका रही हैं
इनकी कुंडली
खंगाली जायेगी. इनसे कड़ाई से निबटने का निर्देश दे दिया है
इन्होंने स्कूल
अस्पताल व समाज सेवा के नाम पर आदिवासियों की कितनी जमीन ली जल्द पता चलेगा
इन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को अंग्रेजों के हाथों पकड़वाया था, अब पनपने नहीं देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा : देश विरोधी शक्तियों के खिलाफ सरकार के साथ समाज के लोगों को भी आगे आना होगा. समाज के लोग जागरूकता फैलाएं. सरकार अपने स्तर पर जवाब देगी. संविधान और आजादी के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देंगे. इन्हीं शक्तियों ने सबसे पहले आजादी का उलगुलान करनेवाले भगवान बिरसा मुंडा को अंग्रेजों के हाथों पकड़वाया था. ऐसी शक्तियों को फिर से पनपने नहीं दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version