महिलाएं जागरूक होंगी तभी विकास : जहां आरा

खूंटी : सीआरपीएफ 157 बटालियन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड महिला संघ की अध्यक्ष जहां आरा ने कहा कि आज के दौर में नारी घर संभालने के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं. आज इस विशेष दिन पर महिलाओं को सम्मान व अधिकार दिलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:24 AM

खूंटी : सीआरपीएफ 157 बटालियन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड महिला संघ की अध्यक्ष जहां आरा ने कहा कि आज के दौर में नारी घर संभालने के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं. आज इस विशेष दिन पर महिलाओं को सम्मान व अधिकार दिलाने की बाबत संकल्प लेने की जरूरत है. महिलाएं हक व अधिकार के प्रति जागरूक होंगी, तभी क्षेत्र का समुचित विकास संभव है.

कमांडेंट आरके पांडा ने कहा कि महिलाएं अपने जज्बे से खुद का रास्ता बना रही हैं. समाज को विकास का संदेश दे रही हैं. बटालियन इस विशेष दिन पर महिलाओं के सुखमय जीवन की कामना करता है. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेला का भी आयोजन हुआ. सीआरपीएफ कर्मियों की पत्नियों ने कई व्यंजन प्रदर्शित किये. विजेताअों को सम्मानित किया गया. वहीं महिलाओं के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए कमांडेंट आरके पांडा ने जहां आरा को सम्मानित किया. इस अवसर पर उप कमांडेंट एस कुमार व केएस गिरी, सूबेदार मेजर जसवीर सिंह सहित जवान परिवार के साथ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version