Advertisement
झारखंड : ग्रामीणों की बैठक, लिया गया निर्णय, पत्थलगड़ी की बजाय सरकार की योजनाओं का लेंगे लाभ
पत्थलगड़ी वही सही, जिसमें आपसी सद्भाव हो : डेविड विक्टर नाग खूंटी : संविधान से संबंधित धाराओं को अंकित कर पत्थलगड़ी किये जाने के मामले में अब नया मोड़ आता दिख रहा है़ एक ओर जहां पत्थलगड़ी का समर्थन जारी है, वहीं दूसरी ओर अब इसके विरोध में सभाएं होनी शुरू हो गयी है़ गुरुवार […]
पत्थलगड़ी वही सही, जिसमें आपसी सद्भाव हो : डेविड विक्टर नाग
खूंटी : संविधान से संबंधित धाराओं को अंकित कर पत्थलगड़ी किये जाने के मामले में अब नया मोड़ आता दिख रहा है़ एक ओर जहां पत्थलगड़ी का समर्थन जारी है, वहीं दूसरी ओर अब इसके विरोध में सभाएं होनी शुरू हो गयी है़
गुरुवार को मारंगहादा गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई़ जिसमें नयी किस्म की पत्थलगड़ी का विरोध किया गया़ गांव में पत्थलगड़ी करने की बजाय सरकार से लाभ लेने का निर्णय लिया गया़ बैठक में डेविड विक्टर नाग ने कहा कि नयी किस्म की जो पत्थलगड़ी की जा रही है, वह अनावश्यक है़
विवाद पैदा करना आदिवासियों का संस्कार नहीं है. बाहरी लोगों को गांव में घुसने से रोकने व बच्चों को स्कूल नहीं भेजने को भी उन्होंने पूरी तरह से गलत बताया़ ग्रामीणों से सरकार से लाभ लेने व अपना काम कराने की अपील की़ जिउरी ग्राम प्रधान बिनसाय मुंडा ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने व लोगों को सरकारी योजनाअों का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जायेगा़
उन्होंने कहा कि विकास के अभाव में यह पत्थलगड़ी की जा रही है. इसे जागरूकता से ही रोका जा सकेगा़ बैठकमें काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement