Advertisement
छह किलोग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
खूंटी : पुलिस ने 22 मार्च को मुरहू के नील फैक्टरी के समीप मुख्य पथ पर छापेमारी कर छह किलोग्राम अफीम के साथ तस्कर कोंता मुंडू (बारीडीह) को गिरफ्तार किया. जब्त अफीम का स्थानीय बाजार मूल्य करीब छह लाख रुपये है. पूछताछ के बाद कोंता मुंडू को जेल भेज दिया गया. एसपी अश्विनी सिन्हा को […]
खूंटी : पुलिस ने 22 मार्च को मुरहू के नील फैक्टरी के समीप मुख्य पथ पर छापेमारी कर छह किलोग्राम अफीम के साथ तस्कर कोंता मुंडू (बारीडीह) को गिरफ्तार किया.
जब्त अफीम का स्थानीय बाजार मूल्य करीब छह लाख रुपये है. पूछताछ के बाद कोंता मुंडू को जेल भेज दिया गया. एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली थी कि कुछ अफीम तस्कर बुरजू रोड की तरफ से खूंटी-मुरहू मुख्य पथ पर अफीम की बिक्री के लिए आनेवाले हैं.
इसके बाद एसपी की गठित टीम में शामिल ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह, मुरहू थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे, पुअनि बमबम कुमार ने क्यूआरटी दस्ता के साथ बुरजू रोड स्थित नील फैक्टरी के समीप धावा बोला. पुलिस को देख तस्कर भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. इस संबंध में मुरहू थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस को चौथी बड़ी सफलता : सात मार्च को पुलिस ने कुजराम में छापेमारी कर दो किलोग्राम अफीम के साथ हादू मुंडा जबकि 14 मार्च को खूंटी के कालामाटी के पास एक किलोग्राम अफीम के साथ कमल सिंह को गिरफ्तार किया था. 20 मार्च को करीब 47 किलोग्राम अफीम के साथ सात तस्कर पकड़े गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement