Jharkhand : खूंटी में झड़प, पत्थलगड़ी करने वालों ने रामनवमी जुलूस निकाल रहे लोगों को बंधक बनाया

II मनोज जायसवाल II खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के साेनपुर गांव में रामनवमी जुलूस के दाैरान रविवार दिन के करीब तीन बजे जुलूस में शामिल लोगों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. पुलिस के मुताबिक जिनके साथ झड़प हुई, वे पत्थलगड़ी करनेवाले लाेग हैं. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 5:24 AM

II मनोज जायसवाल II

खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के साेनपुर गांव में रामनवमी जुलूस के दाैरान रविवार दिन के करीब तीन बजे जुलूस में शामिल लोगों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. पुलिस के मुताबिक जिनके साथ झड़प हुई, वे पत्थलगड़ी करनेवाले लाेग हैं. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये हैं. झड़प के बाद सोनपुर के ग्रामीणों ने जुलूस में शामिल दो दर्जन से अधिक लोगों को गांव में ही बंधक बना लिया.

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया़ प्रमुख सीता नाग और बीडीओ रंजीता टोप्पो ने गांव जाकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया़ इसके बाद ग्रामीणों ने जुलूस में शामिल लोगों को शाम लगभग छह बजे मुक्त कर दिया़ सूचना के मुताबिक घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया. हालांकि ग्रामीण कह रहे हैं, पुलिस घटनास्थल पर नहीं आयी. साेनपुर गांव में पत्थलगड़ी भी हुई है.

बकझक हुई थी : जानकारी के अनुसार अड़की प्रखंड के सिंदरी गांव से दो सौ से अधिक बाइक पर रामनवमी का जुलूस निकाला गया था. जुलूस के सोनपुर गांव पहुंचते ही और दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर झड़प हो गयी.

उनके बीच जम कर मारपीट भी हुई़ जुलूस में शामिल 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष संजय मुंडा ने बताया कि आधा जुलूस गांव से पार कर गया था. पर प्रचार वाहन पीछे छूट गया था़, जिसके कारण वे वापस लौटे.

इसी दौरान ग्रामीणों ने अन्य साथियाें के साथ उन्हें बंधक बना लिया़ इधर सोनपुर के घायल ग्रामीणों ने बताया कि जुलूस को कोई बाधा नहीं पहुंचायी गयी थी़ फिर भी कुछ लोगों के साथ बकझक हुई, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई़ इस घटना में घायल सोनाराम सिंह मुंडा, लखीचरण मुंडा, बुधन लाल सिंह मुंडा, प्रियंका मुंडा आदि का इलाज स्थानीय अड़की अस्पताल में किया गया़

थाने का किया घेराव : मामला शांत होने के बाद बंधक बनाये गये व्यक्तियों के परिजनों ने देर रात लगभग आठ बजे थाने का घेराव किया़ वे बंधक बनानेवाले ग्रामीणों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे़

थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने उन्हें समझा कर वापस भेजा़ मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ रणवीर सिंह, मुख्यालय डीएसपी आनंद विकास लागोरी, मुरहू थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे भी अड़की पहुंचे थे़ हालांकि ग्रामीणों के अनुसार पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंची़ सोनपुर गांव में भी पत्थलगड़ी की गयी है़ घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है़

पुलिस ने कहा, मारपीट करनेवाले लाेग पत्थलगड़ी से जुड़े थे

अड़की अस्पताल में हाे रहा है घायलाें का इलाज

कुछ लोग रामनवमी की शोभायात्रा लेकर निकले थे़ इसी दौरान उनका विवाद किसी बात को लेकर दूसरे लोगों से हो गया़, जिसके बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की़

मारपीट करनेवाले लोग पत्थलगड़ी से जुडे हुए थे़ बंधक बनाये जाने की बात सामने नहीं आयी है़ घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत किया गया़

अश्वनी कुमार सिन्हा, खूंटी एसपी

Next Article

Exit mobile version