Advertisement
झारखंड : खूंटी के छात्र की रिम्स में मौत, रोष, तीन युवक हिरासत में
खूंटी/रांची : डीएवी खूंटी में 12वीं कक्षा का छात्र कुश कुमार गोप गुरुवार को जिंदगी का जंग हार गया. पिपराटोली में 28 मार्च को अपराधियों ने सैलून में घुस कर जमुवादाग निवासी कुश को गोली मार दी थी. गंभीर अवस्था में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह चार बजे के करीब उसकी […]
खूंटी/रांची : डीएवी खूंटी में 12वीं कक्षा का छात्र कुश कुमार गोप गुरुवार को जिंदगी का जंग हार गया. पिपराटोली में 28 मार्च को अपराधियों ने सैलून में घुस कर जमुवादाग निवासी कुश को गोली मार दी थी. गंभीर अवस्था में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह चार बजे के करीब उसकी मौत हो गयी.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. हत्या से लोगों में रोष है. जमुवादाग स्थित उसके निवास स्थान शव पहुंचते ही मोहल्ले के लोग गम में डूब गये. सभी की आंखें नम थीं. लोगों का कहना था कि एक बालक से आखिर अपराधियों को क्या दुश्मनी थी. यह हत्या अपराधियों की कायरता है. तजना मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया.
तीन युवक हिरासत में
28 मार्च की दोपहर पिपराटोली के एक सैलून में कुश कुमार गोप बाल कटवाने गया था. इसी दौरान तीन अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये.
इसके बाद दो अपराधी सैलून में घुस गये. तीसरा मोटरसाइकिल स्टार्ट कर बैठा रहा. इसके बाद अपराधियों ने उसे दो गोली मारी. एक गोली उसके सिर को छेदते हुए बाहर निकल गयी. दूसरी गोली शरीर के अलग हिस्से में लगी. मामले में पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ पुलिस का कहना है कि सुराग मिल गया है़ जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement