बुंडू : भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. बुंडू जैसा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भाजपा विकास कार्य कर जनता के बीच अमन-चैन लायी है. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहेदव ने नगर पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने आगे कहा कि बुुंडू नगर के विकास कि लिए भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किये हैं और आगे भी चुनाव जीत कर बुंडू को आदर्श नगर पंचायत बनाने का कार्य करेगी. श्री शाहदेव ने कहा नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 हजार से अधिक गरीबों के लिए मकान बनाये गये हैं. रोजगार के क्षेत्र में भी राज्य सरकार ने 1.5 लाख से अधिक युवकों को रोजगार दिया है. मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रणधीर चौधरी, मनोज वाजपेयी, आरती कुजूर, अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश उरांव, उपाध्यक्ष प्रत्याशी राधा देवी, कपिल महतो, गणेश कुम्हार, विनय जायसवाल आदि मौजूद थे.
Advertisement
बुंडू नगर पंचायत चुनाव: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा- भाजपा के टक्कर में कोई दल नहीं
बुंडू : भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. बुंडू जैसा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भाजपा विकास कार्य कर जनता के बीच अमन-चैन लायी है. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहेदव ने नगर पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने आगे कहा कि बुुंडू नगर के […]
राजद प्रत्याशी काे विजयी बनाने की अपील: प्रमेश्वर
बुंडू: राजद के अध्यक्ष प्रत्याशी निरंजन उरांव, उपाध्यक्ष प्रत्याशी राजकिशोर प्रसाद उर्फ राजू के समर्थन में राजद के प्रदेश महासचिव प्रमेश्वर महतो बुंडू पहुंच कर उनके समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने मतदाताओं से सामाजिक न्याय के लिए राजद प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.
नुक्कड़ सभा से वोटरों को लुभाने में जुटे प्रत्याशी
बुंडू : बुंडू नगर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस, झाविमो, झामुमो, टीएमसी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नुक्कड़ सभा का आयोजन कर अपने पक्ष में वोट मांगे. इस क्रम में कांग्रेस की उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप कुमार महतो उर्फ रोशन ने पदयात्रा कर और नुक्कड़ सभा कर एनडीए की कड़ी आलोचना करते हुए एक मौका देने की अपील की. निर्दलीय प्रत्याशी राजकिशोर कुशवाहा के समर्थन में जय हो ग्रुप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट मांगा. निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत मोदक ने महिलाओं को लेकर बुंडू के चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा की. इधर आजसू पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप मुंडा और सुनील कुमार जायसवाल ने विधायक विकास मुंडा के आवास पर बैठक कर रोड शो व बूथ जीतने की रणनीति बनायी. आजसू के समर्थकों ने वार्ड नं 10, 11, 12 और 13 में पदयात्रा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement