खूंटी : डीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन में 34 प्रत्याशियों को नोटिस दिया
खूंटी : नगर पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीसी सूरज कुमार ने आचार संहिता का उल्लंघन के कई मामले पकड़े. उनके निर्देश पर कुल 34 प्रत्याशियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है़ निरीक्षण के दौरान प्रत्याशियों द्वारा लगाये गये बैनर-पोस्टर में प्रिंटर का नाम अंकित नहीं पाया गया था. […]
खूंटी : नगर पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीसी सूरज कुमार ने आचार संहिता का उल्लंघन के कई मामले पकड़े. उनके निर्देश पर कुल 34 प्रत्याशियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है़ निरीक्षण के दौरान प्रत्याशियों द्वारा लगाये गये बैनर-पोस्टर में प्रिंटर का नाम अंकित नहीं पाया गया था. कई बैनर-पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गये थे, वहीं कई प्रत्याशियों ने अनुमति से अधिक बैनर-पोस्टर लगाये हैं. इसके अलावा कई प्रचार वाहनों में तय सीमा से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था़
14 अप्रैल की शाम थमेगा प्रचार का शोर : नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार 14 अप्रैल की शाम पांच बजे समाप्त हो जायेगा़ इसके बाद वे सार्वजनिक तरीके से प्रचार नहीं कर पायेेंगे़ चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर अभियान चलाया जायेगा़
शराब बिक्री पर होगी पाबंदी : नगर पंचायत चुनाव को लेकर 14 अप्रैल की शाम पांच बजे से लेकर 17 अप्रैल की सुबह के सात बजे तक शहर में शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.