Advertisement
खूंटी में 62, बुंडू में 74 प्रतिशत मतदान, वोटरों ने दिखाया उत्साह
नगर की सरकार चुनने के लिए वोटरों ने दिखाया उत्साह खूंटी : खूंटी नगर पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा. 19 वार्ड के लिए कुल 29 बूथ पर वोट पड़े. चुनाव के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बोगस वोट पर अंकुश रहा. मतदान को लेकर […]
नगर की सरकार चुनने के लिए वोटरों ने दिखाया उत्साह
खूंटी : खूंटी नगर पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा. 19 वार्ड के लिए कुल 29 बूथ पर वोट पड़े. चुनाव के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बोगस वोट पर अंकुश रहा. मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह दिखा. लोगों ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. डीसी सूरज कुमार, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसी रंजीत लाल, डीडीसी चंद्रकिशोर मंडल, एसडीओ प्रणव कुमार पाल व अन्य अधिकारी मतदान अवधि तक हर वार्ड में गश्त लगाते रहे. सुबह मतदान का औसत काफी कम था.
नौ बजे तक महज 19 प्रतिशत वोट पड़े थे. 10 बजे के बाद मतदाता घर से निकले. बूथों पर भीड़ दिखने लगी. 11.45 तक मतदान प्रतिशत करीब 40 पर पहुंचा. दोपहर एक बजे से तीन बजे तक बूथों पर वोटरों की भीड़ उमड़ी. कुल मतदान 62 प्रतिशत रहा. वोटिंग को लेकर सामान्य वर्ग की बजाय अल्पसंख्यक व कम पढ़े-लिखे लोगों में उत्साह देखा गया. कई लोग पहचान पत्र नहीं होने के कारण वोट डालने से वंचित रहे.
दिन चढ़ने के साथ बढ़ा मतदान प्रतिशत
बूथ नं 11 पर खराब इवीएम बदल कर 10.30 बजे से शुरू किया गया मतदान
बूथ नं 05 में भी इवीएम खराब, एक घंटा देर से शुरू हुआ मतदान
बुंडू : बुंडू नगर पंचायत चुनाव को लेकर 13 वार्डों के लिए कुल 16 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. वार्ड चार के राजेंद्र आश्रम कन्या मध्य विद्यालय में सबसे अधिक वोट पड़े. वहीं वार्ड 11 के मतदान केंद्र राप्रावि नावाडीहटोली के 11 नंबर बूथ 1 व 2 में इवीएम में खराबी आने के कारण उसे बदल कर पूर्वाह्न 10.30 बजे मतदान शुरू हुआ. रमेश सिंह मुंडा महिला कॉलेज के बूथ नं 3/1 में 74, 3/2 में 68, राजेंद्र आश्रम कन्या मवि बूथ नं चार में 74 प्रतिशत वोट पड़े.
वार्ड नं पांच के राप्रावि कठरटोली व कन्या मवि नवारात्रि टोली में लंबी लाइन लगी रही. तीखी धूप के बावजूद मतदाता लाइन में लगे रहे. बूथ नंबर तीन पर राजीव उपाध्याय ने पहला वोट डाल कर प्रमाणपत्र लिया. पूर्वाह्न 10 बजे तक 25, दोपहर 12 बजे तक 55 प्रतिशत वोट पड़े थे. वहीं तीन बजे मतदान प्रतिशत 62.20 हो गया. मतदान के बाद इवीएम को सील कर वज्रगृह में जमा किया गया. गर्ल्स हाइस्कूल में बनाये गये वज्रगृह में इवीएम को एसडीएम बुंडू सराेज तिर्की, कार्यपालक दंडाधिकारी पायल राज, जामनीकांत प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी व चुनाव पर्यवेक्षक की उपस्थिति में रखा गया.
सुरक्षा को लेकर अधिकारी गश्त लगाते रहे
मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस रहा. कार्यपालक दंडाधिकारी जामनीकांत प्रसाद, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, अंचलाधिकारी बबली कुमारी मतदान केंद्रों पर गश्त कर स्थिति का जायजा लेते रहे. कंट्रोल रूम से एसडीएम सरोज तिर्की व डीएसपी बुंडू केबी रमण, थानेदार संचमान तमांग ने स्थिति पर नजर रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement