खूंटी नगर पंचायत चुनाव : मतगणना कार्य की होगी वीडियोग्राफी
चुनाव : सुबह आठ बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती खूंटी : खूंटी नगर पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार की सुबह आठ बजे से बिरसा कॉलेज में शुरू होगी. मतगणना तीन हॉल में की जायेगी. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद के लिए अलग-अलग मतगणना की जायेगी़ इसके लिए तीनों हॉल में 14-14 टेबल लगाये […]
चुनाव : सुबह आठ बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
खूंटी : खूंटी नगर पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार की सुबह आठ बजे से बिरसा कॉलेज में शुरू होगी. मतगणना तीन हॉल में की जायेगी. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद के लिए अलग-अलग मतगणना की जायेगी़ इसके लिए तीनों हॉल में 14-14 टेबल लगाये जायेंगे.
मतगणना के लिए कुल 84 कर्मी लगाये गये हैं. इसके अलावा 16 मतगणना कर्मियों को सुरक्षित रखा जायेगा़ वार्ड पार्षद के लिए दो राउंड में मतगणना की जायेगी. वहीं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए दो राउंड व एक टेबल में गिनती की जायेगी़ पारदर्शिता बरतने के लिए मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी़ मतगणना को लेकर कंट्रोल रूम व मीडिया कोषांग का भी गठन किया गया है़ एसडीओ ने बताया कि मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है़
डीसी ने मतगणना की तैयारी का लिया जायजा
गुरुवार को डीसी सूरज कुमार ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारी का जायजा लिया़ इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये़ पारदर्शी तरीके से मतगणना पूरी करने की बात कही. इसके अलावा मतगणना कर्मियों व अन्य लोगों के लिए सुविधाएं बहाल करने का भी निर्देश दिया़ इस दौरान डीडीसी चंद्रकिशोर मंडल, एसडीओ प्रणव कुमार पाल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रजत अनूप कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे़
बुंडू में बालिका उवि के मैदान में होगी मतगणना
बुंडू. बुंडू नगर पंचायत चुनाव की मतगणना बालिका उच्च विद्यालय के मैदान में होगी. अनुमंडल प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना कार्य प्रात: आठ बजे से शुरू होगा. दो चरणों में मतगणना की जायेगी. इसके लिए 14 टेबल बनाये जायेंगे. मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए प्रत्याशी व उनके एजेंटों को निर्वाचन कार्यालय की ओर से परिचय पत्र उपलब्ध कराया गया है.