खूंटी : अड़की प्रखंड के कुरूंगा गांव में ग्रामसभा द्वारा दो स्कूल और एक आंगनबाड़ी को बंद कराने के मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है़ मामले को लेकर अड़की थाना में ग्रामसभा और आदिवासी महासभा से जुड़े कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
जिनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है उनमें युसूफ पूर्ति, जोन जुनास तिड़ू, बलराम समद, सागर मुंडा, सुखराम सोय, शांतिमय हेम्ब्रोम शामिल है़ं प्राथमिकी में कुरूंगा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और पहानटोली स्थित प्राथमिक विद्यालय को चूना से पोतने, उसे बंद करने, बच्चों को स्कूल में नहीं पढ़ने देने, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में शामिल नहीं करने के लिए भड़काने, चुनाव में शामिल नहीं होने, सरकार से लड़ाई लड़ने की बात करने तथा अपनी शिक्षा व्यवस्था स्थापित करने को लेेकर विभिन्न धाराएं लगायी गयी हैं.