झारखंड : पत्थलगड़ी मामला, लोगों को भड़काने का आरोपी पावेल टूटी खूंटी से हुआ गिरफ्तार

खूंटी : खूंटी पुलिस ने बुधवार को पत्थलगड़ी के आरोपी पावेल टूटी उर्फ पावेल मुंडा को तजना नदी पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पावेल टूटी पर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ लोगों को भड़काने, अवैध तरीके से पत्थलगड़ी कर संंविधान की गलत व्याख्या करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 6:16 AM
खूंटी : खूंटी पुलिस ने बुधवार को पत्थलगड़ी के आरोपी पावेल टूटी उर्फ पावेल मुंडा को तजना नदी पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
पावेल टूटी पर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ लोगों को भड़काने, अवैध तरीके से पत्थलगड़ी कर संंविधान की गलत व्याख्या करने और विकास कार्यों को बाधित करने का भी आरोप है. उसके खिलाफ खूंटी थाना में चार और मुरहू थाना में एक मामला दर्ज है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. पावेल टूटी को गिरफ्तार करने में एएसपी अभियान अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह और थाना प्रभारी वरुण राज की भूमिका रही.
थाना घेराव की आशंका को लेकर प्रशासन था सतर्क : पावेल टूटी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को थाना घेराव किये जाने की आशंका थी. इसे देखते हुए खूंटी थाना समेत शहर के कई हिस्सों में दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विभिन्न स्थानों में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. हालांकि विधि-व्यवस्था सामान्य बनी रही़

Next Article

Exit mobile version