झारखंड : अब तक 15 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार, फिर भी अड़की के छह गांवों में आज होगी पत्थलगड़ी
पत्थलगड़ी करनेवालों में सरकार-प्रशासन का डर नहीं, हौसले में नहीं आ रही कमी खूंटी : पत्थलगड़ी कर लोगों को भड़काने के आरोप में पुलिस अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन पत्थलगड़ी करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. पत्थलगड़ी करनेवालों में सरकार-प्रशासन का डर नहीं है. तभी तोलगभग एक महीने […]
पत्थलगड़ी करनेवालों में सरकार-प्रशासन का डर नहीं, हौसले में नहीं आ रही कमी
खूंटी : पत्थलगड़ी कर लोगों को भड़काने के आरोप में पुलिस अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन पत्थलगड़ी करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. पत्थलगड़ी करनेवालों में सरकार-प्रशासन का डर नहीं है. तभी तोलगभग एक महीने के बाद फिर से छह गांवों में पत्थलगड़ी किये जाने की तैयारी है़ जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को अड़की क्षेत्र के इट्टीहस्सा, बंजीउली, हेंदेहस्सा, कुलापोतेद, बांकिरा और जटुवा में भारत का संविधान लिखा पत्थलगड़ी की जायेगी. इसके बाद हेंदेहस्सा खेल मैदान में जनसभा होगी.
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हातु मुंडा द्वारा कई गांव के मुंडा, पहान, मानकी, बुद्धिजीवी व आदिवासियों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम को लेकर उक्त गांवों में तैयारी भी की गयी है. इधर, इस संबंध में एसपी अश्विनी कुमार ने किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया है़
पत्थलगड़ी कर लोगों को भड़काने के आरोप में अब तक मुख्य रूप से पत्थलगड़ी के किंगपिन और आदिवासी महासभा का अध्यक्ष विजय कुजूर सहित कृष्णा हासंदा, बिरसा पहान, सुखराम मुंडा, बाजी मुंडा, चरका पहान, नागेश्वर मुंडा, विनसेंट सोय मुरूम, कार्तिक मुंडा, मंगल मुंडा, अभिषेक साहू, छोटू नायक, पावेल टूटी, राधे उर्फ सुभाष चंद्र मुंडा, उमेश दास गोस्वामी को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के अनुसार अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस युसूफ पूर्ति को भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है़
पत्थलगड़ी का समर्थक पोस्टमास्टर भी लेता है सरकारी लाभ : विवादित पत्थलगड़ी का समर्थक सुखराम सोय खुद पोस्टमास्टर है. वह खुद सरकारी तनख्वाह पाता है और लोगों को सरकारी सेवा का बहिष्कार करने के लिए भड़काता है.
वहीं उसके परिवार के अन्य सदस्य भी सरकारी लाभ लेते हैं. पुलिस ने जांच के दौरान पाया है कि सुखराम सोय की पत्नी करुणा सोय सरकारी स्कूल में पारा शिक्षक है. वह फिलहाल कोचांग के प्राथमिक विद्यालय कराया में नियुक्त है. वह कोचांग की महिला मंडल की अध्यक्ष भी है तथा कोचांग में स्वयं सरकारी जन वितरण प्रणाली संचालित करती है़
लोगों को भड़काने का आरोपी पावेल टूटी खूंटी से हुआ गिरफ्तार
खूंटी : खूंटी पुलिस ने बुधवार को पत्थलगड़ी के आरोपी पावेल टूटी उर्फ पावेल मुंडा को तजना नदी पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
पावेल टूटी पर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ लोगों को भड़काने, अवैध तरीके से पत्थलगड़ी कर संंविधान की गलत व्याख्या करने और विकास कार्यों को बाधित करने का भी आरोप है. उसके खिलाफ खूंटी थाना में चार और मुरहू थाना में एक मामला दर्ज है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. पावेल टूटी को गिरफ्तार करने में एएसपी अभियान अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह और थाना प्रभारी वरुण राज की भूमिका रही.
थाना घेराव की आशंका को लेकर प्रशासन था सतर्क : पावेल टूटी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को थाना घेराव किये जाने की आशंका थी. इसे देखते हुए खूंटी थाना समेत शहर के कई हिस्सों में दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विभिन्न स्थानों में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. हालांकि विधि-व्यवस्था सामान्य बनी रही़