सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें

स्कूल असेंबली में प्रार्थना के साथ-साथ सड़क सुरक्षा व स्वच्छता के बारे में बच्चों को बतायें नोडल शिक्षक व अभिभावक बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दें बच्चों को वर्तमान में सभी चीजें बहुत जल्दी में चाहिए होती है, वह भी बिना मेहनत किये, बच्चों के मनोभाव को समझें खूंटी : नगर पंचायत कार्यालय सभागार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 5:42 AM

स्कूल असेंबली में प्रार्थना के साथ-साथ सड़क सुरक्षा व स्वच्छता के बारे में बच्चों को बतायें

नोडल शिक्षक व अभिभावक बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दें
बच्चों को वर्तमान में सभी चीजें बहुत जल्दी में चाहिए होती है, वह भी बिना मेहनत किये, बच्चों के मनोभाव को समझें
खूंटी : नगर पंचायत कार्यालय सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार ने 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के जिलास्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में सड़क सुरक्षा से संबंधित मानकाें पर विश्लेषण करने की आवश्यकता है. सभी को अपनी जिम्मेवारी पता है कि हेलमेट पहनना चाहिए. यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, परंतु ऐसा नहीं करतें हैं. उन्होंने उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के नोडल शिक्षकों से कहा कि आप एक शिक्षक के साथ अभिभावक भी हैं.
एक नोडल पदाधिकारी के रूप में आपको दूरदर्शी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों को विद्यालय की असेंबली सेशन में प्रार्थना के साथ-साथ सड़क सुरक्षा एवं स्वच्छता के बारे में बतायें. इसमें बच्चों को यातायात संबंधी नियमों के साथ उल्लंघन पर सजा के प्रावधानों को बतायें. साथ ही उन्हें माह में यातायात संबंधी जानकारी की मूल्यांकन के लिए क्विज प्रतियोगिता एवं परीक्षा का आयोजन करें.
आज के बच्चों के मनोभावों को समझने की जरूरत है. उन्हें वर्तमान में सभी चीजें बहुत जल्दी में चाहिए होती है, वह भी बिना मेहनत किये. कहीं जाना हो या कुछ करना हो, उन्हें अपने बारे में पता नहीं होता है कि जल्दबाजी हमारे लिए कितना घातक सिद्ध हो सकता है. वर्तमान में परिवेश ही ऐसा बना हुआ है. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप बच्चों को स्पष्ट निर्देश दें कि बाइक लेकर विद्यालय नहीं जायें. डीसी ने अधिकारियों से निजी विद्यालयों के वाहनों में सेफ्टी फीचर सुनिश्चित कराने को कहा.
उन्होंने खूंटी को जाम से मुक्त करने के लिए बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से कहा कि आप निर्धारित स्टैंड में ही बस रोकें या यात्री उठायें. उन्होंने लोगों से अपील की कि खूंटी को जाममुक्त करने के लिए स्टैंड में ही ऑटो या बस पकड़ें. रोड पर लगी दुकानों व ठेलों पर सामान की खरीदारी नहीं करें. कर्रा रोड को जाम से मुक्त करने के लिए बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस पर आवश्यक कार्रवाई किया जाये.
एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने खूंटी में एक मोटर वाहन प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की मांग की. कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की ने कहा कि बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा शिक्षकों पर निर्भर करता है. यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए बच्चों को भी नोडल छात्र के रूप में चयन करना होगा. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ बिनोद उरांव ने यातायात के नियमों की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version