खलारी में मालगाड़ी का िडब्बा पटरी से उतरा
खलारी : बुधवार की देर रात 12.45 बजे खलारी रेलवे यार्ड से केडीएच साइडिंग पहुंचा मालगाड़ी का एक िडब्बा पटरी से नीचे उतर गया. इस संबंध में खलारी स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि मालगाड़ी कोयला लादने केडीएच साइडिंग पहुंचा था. इसे कोयला लेकर पीएमआरजी पावर हाउस जाना था. सप्लाई के दौरान एक डब्बा […]
खलारी : बुधवार की देर रात 12.45 बजे खलारी रेलवे यार्ड से केडीएच साइडिंग पहुंचा मालगाड़ी का एक िडब्बा पटरी से नीचे उतर गया. इस संबंध में खलारी स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि मालगाड़ी कोयला लादने केडीएच साइडिंग पहुंचा था. इसे कोयला लेकर पीएमआरजी पावर हाउस जाना था. सप्लाई के दौरान एक डब्बा का चार पहिया पटरी से उतर गया. स्टेशन अधीक्षक ने रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण किया. गुरुवार को सुबह 5.30 बरकाकाना से दुर्घटना राहत यान खलारी स्टेशन पहुंचा, जो राहतकर्मियों के साथ 8.45 बजे साइडिंग पहुंचा. 9.35 बजे डब्बा को पटरी पर ले आया गया. इससे दो घंटे तक कार्य बाधित रहा.