सीओ की सहमति के बगैर कार्यालय का निर्माण शुरू
महाप्रबंधक के आदेश से बंद हुआ था काम डकरा : चूरी भूमिगत कोयला खदान को अपग्रेड करने का काम लेनेवाली कंपनी जय माइनिंग के लिए सुभाषनगर में बनाया जा रहा कार्यालय का काम एक बार फिर चालू हो गया है. 15 दिन पहले एनके महाप्रबंधक केके मिश्रा के आदेश पर निर्माण काम को बंद करा […]
महाप्रबंधक के आदेश से बंद हुआ था काम
डकरा : चूरी भूमिगत कोयला खदान को अपग्रेड करने का काम लेनेवाली कंपनी जय माइनिंग के लिए सुभाषनगर में बनाया जा रहा कार्यालय का काम एक बार फिर चालू हो गया है. 15 दिन पहले एनके महाप्रबंधक केके मिश्रा के आदेश पर निर्माण काम को बंद करा दिया गया था. इस संबंध में मुखिया संजय आइंद ने बताया कि बड़े पूंजीपति घराने किस तरह कानून को मजाक बना कर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करते हैं, वह इसी का उदाहरण है. सीओ ने जांच के बाद पूरे मामले को सही पाया तथा
उन्होंने एनके महाप्रबंधक को नोटिस कर मामले की जानकारी दी. महाप्रबंधक ने नोटिस पर अमल करते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया. अब फिर से काम किसकी इजाजत से चालू हुआ इसकी जानकारी कोई नहीं दे रहा है. मुखिया ने पूरे मामले की जानकारी अब मुख्यमंत्री और राज्यपाल को लिख कर भेजने की बात कही है.
मुझे बताया गया कि सभी से बात हो गयी है: पीओ
चूरी पीओ बिनेश शर्मा ने बताया कि काम करनेवाले ठेकेदार के लोगों ने बताया कि सीओ और मुखिया से बात करने के बाद काम चालू किया गया है. इस संबंध में जब खलारी सीओ एसएन वर्मा से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले किसी ने फोन कर कहा था कि कार्यालय निर्माण संबंधित मामले पर आपसे बात करना है, लेकिन इसके बाद कोई बात नहीं हुई है. मुखिया ने बताया कि काम बंद होने के बाद कंपनी के कुछ लोग उन्हें फोन किये थे और कहा था कि इस मामले पर बैठ कर बात करना है, लेकिन बगैर कोई बात किये काम चालू कर दिया गया.