कर्रा : सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल

कर्रा : सोमवार की देर रात कसीरा मोड़ के समीप सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो लोग घायल हो गये. चारों युवक एक ही ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. सड़क किनारे पेड़ से बाइक टकरा गया. मृत दोनों युवक कर्रा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जरियगढ़ पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 8:44 AM

कर्रा : सोमवार की देर रात कसीरा मोड़ के समीप सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो लोग घायल हो गये. चारों युवक एक ही ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. सड़क किनारे पेड़ से बाइक टकरा गया. मृत दोनों युवक कर्रा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जरियगढ़ पंचायत के चुरले ग्राम रहने वाले थे, जबकि गंभीर रूप से जख्मी सुग्दन होरो (25 वर्ष), लालो सोरो, दोनों ही घायल हो गये. घायल युवक – युवती घटनास्थल के पास स्थित सोनमेर गांव के रहने वाले हैं.