अस्पताल में महिला डॉक्टर पदस्थापित करने की मांग

खलारी : राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सीसीएल संगठन सचिव सुनील कुमार सिंह ने एनके एरिया महाप्रबंधक को पत्र लिख कर धमधमिया-करकट्टा अस्पताल में महिला चिकित्सक पदस्थापित करने की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है की यहां से सात किलोमीटर की दूरी पर केंद्रीय अस्पताल डकरा है. धमधमिया-करकट्टा अस्पताल में वहां के कामगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 4:26 AM

खलारी : राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सीसीएल संगठन सचिव सुनील कुमार सिंह ने एनके एरिया महाप्रबंधक को पत्र लिख कर धमधमिया-करकट्टा अस्पताल में महिला चिकित्सक पदस्थापित करने की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है की यहां से सात किलोमीटर की दूरी पर केंद्रीय अस्पताल डकरा है. धमधमिया-करकट्टा अस्पताल में वहां के कामगार व उनके आश्रित इलाज के लिए आते हैं. इन कॉलोनियों में रहनेवाली महिलाओं को इलाज के लिए काफी कष्ट उठाकर महिला चिकित्सक से इलाज कराने के लिए केंद्रीय अस्पताल डकरा जाना पड़ता है. रोड भी काफी खराब है. जिसके चलते आवागमन में परेशानी होती है. श्रमिक नेता ने महाप्रबंधक से धमधमिया-करकट्टा अस्पताल में यथाशीघ्र महिला चिकित्सक को पदस्थापित करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version