गणेश स्पोर्टिंग की छह बच्चियों का चयन
पिपरवार : झारखंड सरकार व सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में मेगा खेल स्पोर्ट्स के लिए कोयलांचल के राय स्थित गणेश स्पोर्टिंग क्लब के छह बच्चियों का अंतिम रूप से चयन हो गया है. मिशन ओलिंपिक के तहत जेएसएसपीएस (झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी) की विभिन्न चयन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करने वाली इन बच्चियों को […]
पिपरवार : झारखंड सरकार व सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में मेगा खेल स्पोर्ट्स के लिए कोयलांचल के राय स्थित गणेश स्पोर्टिंग क्लब के छह बच्चियों का अंतिम रूप से चयन हो गया है. मिशन ओलिंपिक के तहत जेएसएसपीएस (झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी) की विभिन्न चयन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करने वाली इन बच्चियों को मेडिकल टेस्ट के बाद सफल घोषित किया गया है.
गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के सचिव गणेश कुमार महतो ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब के सफल हुई बच्चियों को छह मई रविवार शाम तीन बचे पंचायत भवन राय में सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि खलारी प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा होंगी. उन्होंने जानकारी दी कि चयनित बच्चियों को सात मई को मेगा स्पोर्टस खेलगांव रांची में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद इनके रहने, खाने-पीने, इंटर तक की पढ़ाई, पठन-पाठन सामग्री, स्वास्थ्य आदि की नि:शुल्क सुविधा झारखंड सरकार व सीसीएल द्वारा संयुक्त रूप से वहन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मिशन ओलिंपिक के तहत पूरे झारखंड से 85 बालक व 85 बालिकाओं का चयन किया जाना था. इसके लिए पूरे प्रदेश से (आठ से 12 वर्ष आयु वर्ग के) एक लाख 89 हजार बच्चे-बच्चियों ने प्रयास किया था.
गणेश स्पोर्टिंग क्लब की चयनित बच्चियां : चयनित होनेवाली बच्चियों में राय बस्ती की सपना कुमारी (पिता दिलीप महतो), आरोही कुमारी (पिता राज कुमार महतो), बमने निवासी बबली कुमारी (पिता नरेंद्र महतो), पाही निवासी पूनम कुमारी (पिता चैता महतो), डुंडू निवासी कुमारी सृष्टिराज (पिता शिवलाल महतो) व ठाढ़ा पुरानी राय निवासी चंदा कुमारी (पिता सोहन महतो) आदि शामिल हैं. क्लब के सचिव गणेश कुमार महतो ने सभी सफल बच्चियों को शुभकामना दी है.