जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई जरूरी

बगैर कठोर कार्रवाई के नहीं सुधरेंगे हालात डकरा : सीसीएल और मोनेट वाशरी प्रबंधन की मनमानी व लापरवाही से डकरा, पिपरवार व खलारी कोयलाचंल में प्रदूषण भयावह है. जब भी इस पर सवाल खड़ा किया जाता है, तब कुछ दिन सब ठीक रहता है, लेकिन बाद में फिर स्थिति बिगड़ जाती है. जब तक जिम्मेवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 5:41 AM

बगैर कठोर कार्रवाई के नहीं सुधरेंगे हालात

डकरा : सीसीएल और मोनेट वाशरी प्रबंधन की मनमानी व लापरवाही से डकरा, पिपरवार व खलारी कोयलाचंल में प्रदूषण भयावह है. जब भी इस पर सवाल खड़ा किया जाता है, तब कुछ दिन सब ठीक रहता है, लेकिन बाद में फिर स्थिति बिगड़ जाती है. जब तक जिम्मेवार पद पर बैठे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं होगा. उक्त बातें झारखंड सरकार के मंत्री सह दामोदर बचाओ अभियान के संयोजक सह खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय
ने कही. वे शनिवार को डकरा, केडीएच, सुभाषनगर, राय कोलियरी स्थित सोनाडूबी, दामोदर, देवनद व सपही नदी का निरीक्षण करने के बाद डकरा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दो साल पहले वे इन जगहों का जब निरीक्षण कर कुव्यवस्था का मामला उठाया था, तब जवाबदेह विभाग के लोगों ने कुछ काम जरूर कराया, लेकिन आज हालत फिर दो साल पहले जैसी बनने लगी है. मोनेट वाशरी प्रबंधन ने जो काम कराया है उसका भी कोई देखरेख नहीं है.
खदान और वर्कशॉप का गंदा पानी सीसीएल दामोदर में बहा रहा है. बगैर तिरपाल से ढके ट्रक और डंपर से कोयला ढुलाई हो रही है. कोयला मंत्री पीयूष गोयल दामोदर को साफ रखने का सुझाव कंपनियों से मांगा था, लेकिन सीसीएल ने कुछ नहीं किया. पूरे मामले की जानकारी कोयला मंत्री को लिखित भेजा जायेगा. दामोदर बचाओ अभियान के तहत पिछले तीन साल में दामोदर लगभग 95 प्रतिशत साफ हो चुका है, लेकिन सीसीएल के एनके पिपरवार की हालत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं है. मौके पर आनंद झा, विकास कुमार सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version