कमजोर वर्ग का बनेगा राशन कार्ड

खलारी : सरकार अब कमजोर वर्ग के लोगों का नया राशन कार्ड बनायेगी. मंगलवार को खलारी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में उक्त जानकारी दी गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने की. सतर्कता समिति की बैठक में आपूर्ति से संबंधित संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंड आपूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 4:38 AM

खलारी : सरकार अब कमजोर वर्ग के लोगों का नया राशन कार्ड बनायेगी. मंगलवार को खलारी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में उक्त जानकारी दी गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने की. सतर्कता समिति की बैठक में आपूर्ति से संबंधित संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील दुबे ने बताया कि भारत सरकार व विभाग के निर्देश के अनुसार कमजोर वर्ग के शत-प्रतिशत लाभुकों का राशन कार्ड बनाना है.

इसके लिए सरकार की ओर से अर्हता तय किया गया है. नये राशन कार्ड के लिए निर्धारित अर्हता के अनुसार भिखारी, कचरा चुननेवाले, कुली, मजदूर, ठेला चलानेवाले, रिक्शा चलानेवाले, भार ढोनेवाले, पशु चरानेवाले चरवाहा, दिव्यांग, असहाय, विधवा, परित्यक्ता महिला, आदिम जनजाति परिवार, कुष्ठ रोगी, कैंसर रोगी, एड्स रोगी, एकल महिला, गृह विहीन, झाड़ूकश, राजमिस्त्री, वेल्डर, बिजली मिस्त्री, दर्जी, प्लंबर, माली, धोबी, मोची, नाई, स्वीपर व अन्य शामिल हैं.

नक्सल फोकस एरिया में भी अर्हतावाले सभी लाभुकों को आच्छादित करना है. बीएसओ ने बताया कि प्रथम चरण में प्रखंडवार नया राशन कार्ड बनाया गया है. बताया कि खलारी प्रखंड में 241 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं. बैठक में बताया गया कि कई कमजोर वर्ग के लोग ऑनलाइन निबंधन करा लिये हैं.

परंतु भौतिक सत्यापन नहीं हो पाने के कारण स्वीकृति में बाधा आ रही है। इसके अलावा अनेक कमजोर वर्ग जानकारी के अभाव में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. इसके लिए ‘भौतिक सत्यापन-सह-ऑनलाइन निबंधन’ का कार्यक्रम तय किया गया है. खलारी में पूरे मई महीने में यह निबंधन हाे सकेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में तेजी लाने की बात कही गयी. प्रमुख सोनी तिग्गा ने पीडीएस दुकानदारों व पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में जो भी कमजोर वर्ग के लोग हैं वे इस सुविधा से वंचित न रह जायें यह सुनिश्चित करें. बैठक में उपप्रमुख एतवारा महतो, पंस मुन्ना देवी, सिन्नी समाड, कृष्णा राम, निमिया देवी, बूटन मुंडा, विशेश्वर मुंडा, संजीवनी भारत गैस के संचालक श्रीभगवान सिंह, विश्वनाथ यादव सहित कई पीडीएस दुकानदार व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version