कमजोर वर्ग का बनेगा राशन कार्ड
खलारी : सरकार अब कमजोर वर्ग के लोगों का नया राशन कार्ड बनायेगी. मंगलवार को खलारी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में उक्त जानकारी दी गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने की. सतर्कता समिति की बैठक में आपूर्ति से संबंधित संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंड आपूर्ति […]
खलारी : सरकार अब कमजोर वर्ग के लोगों का नया राशन कार्ड बनायेगी. मंगलवार को खलारी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में उक्त जानकारी दी गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने की. सतर्कता समिति की बैठक में आपूर्ति से संबंधित संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील दुबे ने बताया कि भारत सरकार व विभाग के निर्देश के अनुसार कमजोर वर्ग के शत-प्रतिशत लाभुकों का राशन कार्ड बनाना है.
इसके लिए सरकार की ओर से अर्हता तय किया गया है. नये राशन कार्ड के लिए निर्धारित अर्हता के अनुसार भिखारी, कचरा चुननेवाले, कुली, मजदूर, ठेला चलानेवाले, रिक्शा चलानेवाले, भार ढोनेवाले, पशु चरानेवाले चरवाहा, दिव्यांग, असहाय, विधवा, परित्यक्ता महिला, आदिम जनजाति परिवार, कुष्ठ रोगी, कैंसर रोगी, एड्स रोगी, एकल महिला, गृह विहीन, झाड़ूकश, राजमिस्त्री, वेल्डर, बिजली मिस्त्री, दर्जी, प्लंबर, माली, धोबी, मोची, नाई, स्वीपर व अन्य शामिल हैं.
नक्सल फोकस एरिया में भी अर्हतावाले सभी लाभुकों को आच्छादित करना है. बीएसओ ने बताया कि प्रथम चरण में प्रखंडवार नया राशन कार्ड बनाया गया है. बताया कि खलारी प्रखंड में 241 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं. बैठक में बताया गया कि कई कमजोर वर्ग के लोग ऑनलाइन निबंधन करा लिये हैं.