तीरंदाज नासिक रवाना
मुरी : सिल्ली स्थित बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र के सौरभ गिरि, आर्यन साव, कलावती कुमारी, जयललिता कुमारी, रीना कुमारी व शालिनी पाठक सोमवार को नासिक के लिए रवाना हो गये. ये 21 मई से 23 मई तक महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित होने वाली 59वीं राष्ट्रीय स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. रवानगी के मौके […]
मुरी : सिल्ली स्थित बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र के सौरभ गिरि, आर्यन साव, कलावती कुमारी, जयललिता कुमारी, रीना कुमारी व शालिनी पाठक सोमवार को नासिक के लिए रवाना हो गये. ये 21 मई से 23 मई तक महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित होने वाली 59वीं राष्ट्रीय स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. रवानगी के मौके पर कोच शिशिर महतो, ब्रजेश प्रसाद व अनिता लकड़ा सहित अन्य मौजूद थे.