कार्यकर्ता संगठन की रीढ़, जनता को अधिकार दिलायें : जिलाध्यक्ष
खूंटी : भाजपा जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई.उन्होंने कहा कि भाजपा का पहचान आज देश में ईमानदारी व निष्ठा के कारण बनी है. कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं. ऐसे में कार्यकर्ता जनता को उनका अधिकार दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ें. कार्यकर्ता स्वयं को जनता के विकास […]
खूंटी : भाजपा जिला कमेटी की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई.उन्होंने कहा कि भाजपा का पहचान आज देश में ईमानदारी व निष्ठा के कारण बनी है. कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं. ऐसे में कार्यकर्ता जनता को उनका अधिकार दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ें. कार्यकर्ता स्वयं को जनता के विकास में न्योछावर कर दें. उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्ष को बूथ कमेटी बना कर 25 मई तक जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. श्री महतो ने कार्यकर्ताओं को उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय आदि का समुचित लाभ दिलाने को कहा.
बैठक में संगठन के सशक्तीकरण के बाबत कई निर्णय लिये गये. नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद अर्जुन पहान व उपाध्यक्ष पद पर राखी कश्यप सहित कर्नाटक में भाजपा की जीत पर हर्ष प्रकट किया. नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत पर उन्हें 27 मई को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला महामंत्री बिनोद नाग, कृपासिंधू बेहरा, बिनोद जायसवाल, विष्णु सोनी, योगेंद्र नायक, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, गंदूरी गुड़िया, कंचन सिंह, पार्षद अनूप साहू, लव चौधरी, राजकुमार साहू, सुरेश जायसवाल, राजेश नाग, संजय भगत, संजय नाग, बालगोविंद सिंह, मांगो मुंडा, बालमुकूंद सिंह, बालमुकूूंद कश्यप आदि मौजूद थे.