तालाबों का जीर्णोद्धार शीघ्र करायें
खूंटी : ‘जल संरक्षण दिवस’ अभियान को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी सूरज कुमार ने की. उन्होंने कहा कि जिले में 72 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाना है. 37 परिसंचरण टैंक (परक्युलेशन टैंक) का निर्माण किया जाना है. उपायुक्त ने लक्ष्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए पदाधिकारियों […]
खूंटी : ‘जल संरक्षण दिवस’ अभियान को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी सूरज कुमार ने की. उन्होंने कहा कि जिले में 72 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाना है. 37 परिसंचरण टैंक (परक्युलेशन टैंक) का निर्माण किया जाना है. उपायुक्त ने लक्ष्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए पदाधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया. मौके पर कार्यपालक अभियंताओं को प्रखंड आवंटित किये गये तथा उनके सहायक व कनीय अभियंताओं को तालाबों का प्राक्कलन तैयार एवं जियो टैगिंग करने को कहा गया. उन्होंने सभी को कहा कि 21 मई तक तकनीकि स्वीकृति कराने का निर्देश दिया.
तालाबों के निर्माण व जीर्णोद्धार से पूर्व एक गहराई मापक पोल डालने को कहा गया, जिससे वस्तुस्थिति की सही जानकारी मिल सकेगी. इसके साथ ही फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने बीडीओ व सीओ को चयनित स्थलों का प्राक्कलन निर्माण में हल्का कर्मचारी व पंचायत सेवक को अभियंताओं की टीम के साथ टैग करने को कहा. उन्होंने प्रत्येक तालाबों के निर्माण व जीर्णोद्धार के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा.