19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धधक रही बंद भूमिगत खदान

खलारी : करकट्टा की बंद भूमिगत कोयला खदानों में तेजी से आग धधक रहा है. इन खदानों की आग की लपटें अब बाहर निकलने लगी है. करीब चार दशक से ज्यादा समय से ये भूमिगत खदानें बंद हैं, लेकिन हवा के संपर्क में नहीं आने से अबतक खदान के कोयले के फेस में आग नहीं […]

खलारी : करकट्टा की बंद भूमिगत कोयला खदानों में तेजी से आग धधक रहा है. इन खदानों की आग की लपटें अब बाहर निकलने लगी है. करीब चार दशक से ज्यादा समय से ये भूमिगत खदानें बंद हैं, लेकिन हवा के संपर्क में नहीं आने से अबतक खदान के कोयले के फेस में आग नहीं लगी थी. तीन साल पहले केडीएच परियोजना के अंतर्गत इस इलाके में खुली खदान खोलने का निर्णय पर पहल शुरू हुआ. वीपीआर कंपनी को आउटसोर्सिंग के तहत यहां माइनिंग का काम दिया गया.

उद्देश्य था भूमिगत खदान में जो कोयला रह गया है, उसे निकालते हुए जमीन के और भी नीचे से कोयला निकालना. वीपीआर ने खुली खदान की शुरुआत की और इसी क्रम में भूमिगत खदान का कोयले का फेस हवा के संपर्क में आ गया. अपने प्राकृतिक गुण के कारण जमीन के अंदर खदान धधकने लगा. गर्मी तेज होने के कारण आग और भी फैल गयी है. करीब एक साल से वीपीआर ने अपना काम बंद कर दिया है. खुली खदान के ब्लास्टिंग के कारण खदान के आसपास जमीन की पकड़ ढीली हो गयी है.

नतीजा यह है कि भूमिगत खदान की आग छोटे ज्वालामुखी की तरह खदान से सटे ढीली पड़ी जमीन को चीर कर बाहर निकल रही है. रात में जमीन से बाहर निकलती आग की लपटे भयानक दिखाई देती है. नीचे से निकल रहे आग के अलावा कई जगह से धुआं निकल रहा है. धुआं के साथ दम घुटाने वाली गैस भी निकल रही है, जिसे उस जगह महसूस किया जा सकता है. आसपास करकट्टा-विश्रामपुर आवासीय कॉलोनी है. इसके अलावा जिस जगह आग की लपटें निकल रही हैं उससे थोड़ी ही दूर वनभूमि है. आग फैली तो कई पेड़ झुलस सकते हैं.

जमींदोज हो सकता है करकट्टा-विश्रामपुर: बंद भूमिगत खदान के उपर बसा करकट्टा-विश्रामपुर कभी भी जमींदोज हो सकता है. कोयला खानों के राष्ट्रीयकरण से पहले इन भूमिगत खदानों को निजी खान मालिकों ने शुरू किया था. राष्ट्रीयकरण के बाद सीसीएल ने भी इन खानों को कुछ दिनों तक चलाया. करीब चार दशक से ये खदान बंद हैं. जानकार लोग बताते हैं कि बंद होने के बाद भूमिगत खदान में पानी भर गया था, लेकिन जब केडीएच खदान के विस्तारीकरण के क्रम में इन बंद भूमिगत खदानों में मिलाने की शुरुआत की गयी तो भूमिगत खदान में जमा पानी निकल गया. अब अंदर केवल कोयला का सतह बच गया है. जगह-जगह मुहाने खुले हैं, जिससे कोयले का संपर्क हवा से हो गया और आग लग गयी है. उधर वनभूमि अधिग्रहण का पेंच फंसे रहने के कारण न तो खदान आगे बढ़ रहा है और न ही प्रबंधन विस्थापन में रुचि ले रहा है. इस बीच जगह-जगह से आग निकलना शुरू हो गया है, जो प्रबंधन और वहां रहनेवालों के लिए परेशानी का सबब है.
आग बुझाने की जल्द पहल करे प्रबंधन
खलारी प्रमुख सोनी तिग्गा ने सीसीएल प्रबंधन से करकट्टा-विश्रामपुर आवासीय इलाके का जल्द विस्थापन कराने की पहल करने की अपील की है. कहा कि पूर्व में भी जमीन के नीचे से आग निकलने का मामला सामने आया था. प्रबंधन के आश्वासन के बाद भी आज तक विस्थापन नहीं हो सका. उन्होंने संबंधित जानकारी उपायुक्त को देने बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें