जल संरक्षण व जल संचयन पर कार्यशाला आयोजित
तोरपा : वर्षा जल के संरक्षण व संचयन को लेकर शनिवार को किसान भवन तोरपा में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में वर्ष जल के संचयन व संरक्षण के लिए योजनाओं के चयन व क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया गया. इसके लिए ग्रामसभा कर तालाब, डोभा, मेड़बंदी, सिंचाई नाला आदि के निर्माण के लिए योजना बनाने का निर्णय लिया गया. कार्यशाला में बीडीओ प्रभाकर ओझा ने जल संरक्षण व जल संचयन पखवारा के बारे में बताया.
ग्रामसभा कर योजनाओं का चयन करने को कहा. बैठक में बीएचओ सुनील कुमार, जेएसएस रवि कुमार सहगल, अनुपम कुमार, मुखिया सुनीता गुड़िया, विनीता नाग, अमृत हेमरोम, एतवा भगत आदि सहित प्रखंड के आदिवासी ग्राम विकास समिति के सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
