अब ‘जोहार रांची होस्ट’ एप से होगी कार्यों की मॉनिटरिंग

एप के माध्यम से कर्मियों की हाजिरी बनेगी और अवकाश का आवेदन भी दिया जा सकेगा... प्रखंड कर्मियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जियो टैग करना सिखाया गया खलारी : प्रखंड स्तरीय कार्यों की मॉनिटरिंग अब राज्य सरकार के ‘जोहार रांची होस्ट’ एप के माध्यम से होगी. इसके लिए मंगलवार को खलारी प्रखंड के कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 4:48 AM

एप के माध्यम से कर्मियों की हाजिरी बनेगी और अवकाश का आवेदन भी दिया जा सकेगा

प्रखंड कर्मियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जियो टैग करना सिखाया गया
खलारी : प्रखंड स्तरीय कार्यों की मॉनिटरिंग अब राज्य सरकार के ‘जोहार रांची होस्ट’ एप के माध्यम से होगी. इसके लिए मंगलवार को खलारी प्रखंड के कर्मियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड सभागार में हुआ. इसमें प्रखंड से लेकर पंचायत तक के सभी अधिकारी व कर्मचारी इस एप का प्रशिक्षण लिये. खलारी बीडीओ गौतम प्रसाद साहू ने बताया कि इस एप के माध्यम से सभी की हाजिरी बनेगी और अवकाश का आवेदन भी दिया जा सकेगा. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे व जो पूर्ण हो चुका है वैसी योजनाओं को इससे जियो टैग किया जा सकेगा. इससे मॉनीटरिंग करने में आसानी हो सकेगी. इस एप से पारदर्शिता रहेगी. प्रशिक्षण के दौरान सभी को प्रोजेक्टर के माध्यम से जियो टैग करना सिखाया गया.
प्रशिक्षण में जेइ धनंजय कुमार, रमेश कुमार गुप्ता, रोजगार सेवक धनंजय कुमार, कुणाल कुमार, सुरेश लिंडा, मनिलाल उरांव, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, लालमोहन राय, महबूब आलम, सुधीर कुमार, भुनेश्वर लकड़ा, कमला गंझू, हरि हजाम, विश्वनाथ सिंह आदि शामिल थे.