ट्रक ऑनर एसोसिएशन पिपरवार/एनके क्षेत्र की बैठक
पिपरवार : ट्रक ऑनर एसोसिएशन पिपरवार/एनके क्षेत्र की बैठक बेंती पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को प्रकाश मुंडा की अध्यक्षता में हुई. संचालन सुखी गंझू ने किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेश्वर गंझू बतौर अतिथि मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से भाड़ा वृद्धि करने व ट्रक ऑनरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. कोल डंप से जुड़े ट्रक ऑनरों ने बारी-बारी अपनी समस्या रखी. ज्यादातर ऑनरों ने हाल के दिनों में डीजल व स्पेयर पार्टस की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि, पेपर खर्च में बढ़ोतरी, लिफ्टरों के पास बकाया भाड़ा व संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. एक स्वर में भाड़ा वृद्धि की वकालत की गयी. कई ऑनरों ने लिफ्टरों द्वारा बकाया राशि का भुगतान न करने की जानकारी दी. पार्किंग में आये दिन हो रही ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाओं पर भी
चिंता व्यक्त करते हुए एसोसिएशन से कार्रवाई की मांग की गयी. एसोसिएशन द्वारा ऑनरों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए 30 मई को बेंती पंचायत भवन में पुन: बैठक कर भाड़ा का पुनर्निर्धारण करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बकाया दार कंपनियों को दो-तीन दिनों में ऑनरों का भाड़ा भुगतान नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. तय हुआ कि ट्रक ऑनर 28 मई को संगठित हो कर ऐसी कंपनियों को चिह्नित कर उनका काम रोकेंगे. मौके पर विकास कुमार दुबे, विनोद कुमार, दिलीप गंझू, रामबाबू गंझू, राजेश प्रसाद, संतोष केसरी, गुड्डू सिंह, रंजन सिंह, संतोष गुप्ता, प्रकाश रंजन, विकास यादव, अजय कुमार, अभिमन्यु कुमार, विकास कुमार मुंडा, बिरबल गंझू, राजन रंजन, विजय कुमार महतो, मनोज कुमार, उमेश राम, प्रेम कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार केसरी, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे.
