घायल व्यवसायी से मिले बागमुंडी विधायक
मुरी : लुटेरों के हमले में घायल व्यवसायी पंचनान साहू को देखने बागमुंडी विधायक नेपाल महतो बुधवार को तुलिन नावोपाड़ा स्थित उनके घर पहुंचे. उन्होंने श्री साहू से बातचीत की और मामले की पूरी जानकारी ली. श्री महतो ने ओपी में एक पुलिस पदाधिकारी के स्थायी रूप से रहने के लिए आलाधिकारियों से बातचीत करने […]
मुरी : लुटेरों के हमले में घायल व्यवसायी पंचनान साहू को देखने बागमुंडी विधायक नेपाल महतो बुधवार को तुलिन नावोपाड़ा स्थित उनके घर पहुंचे. उन्होंने श्री साहू से बातचीत की और मामले की पूरी जानकारी ली. श्री महतो ने ओपी में एक पुलिस पदाधिकारी के स्थायी रूप से रहने के लिए आलाधिकारियों से बातचीत करने का आश्वासन दिया.
ज्ञात हो कि मंगलवार की रात लुटेरे पंचानन साहू की दुकान पर पहुंचे और सिगरेट लेने के बाद पैसा मांगने पर लुटेरों ने रिवाल्वर के बट से मार कर पंचानन साहू को घायल कर दिया था. ओपी तुलिन घटनास्थल से करीब 50 गज की दूरी पर है. लोगों का आरोप था कि ओपी से घटनास्थल इतना करीब होने के बाद भी पुलिस घटना के आधा घंटा बाद पहुंची.