कमेटी जांच करेगी, दोषियों पर होगी कार्रवाई

कई जगहों पर चापाकल की मरम्मत किये बिना ही मरम्मत लिस्ट में नाम चढ़ा कर राशि निकाली एक चापकल को दो व्यक्तियों का बता कर राशि निकाली ली गयी तोरपा : डीडीसी चंद्र किशोर मंडल ने गुरुवार को तोरपा पूर्वी पंचायत में 13वें वित्त आयोग की राशि से कराये गये चापाकल मरम्मत कार्य की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 3:47 AM

कई जगहों पर चापाकल की मरम्मत किये बिना ही मरम्मत लिस्ट में नाम चढ़ा कर राशि निकाली

एक चापकल को दो व्यक्तियों का बता कर राशि निकाली ली गयी
तोरपा : डीडीसी चंद्र किशोर मंडल ने गुरुवार को तोरपा पूर्वी पंचायत में 13वें वित्त आयोग की राशि से कराये गये चापाकल मरम्मत कार्य की जांच की. जांच में उनके साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार भी साथ थे. डीडीसी तोरपा हिल चौक, बांसटोली, महादेव मंडा आदि जगहों पर कराये गये चापकल की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद उपमुखिया राधेश्याम भगत व वार्ड सदस्यों ने डीडीसी को बताया कि कई जगहों पर चापाकल की मरम्मत किये बिना ही मरम्मत लिस्ट में नाम चढ़ा कर राशि निकाली गयी है. एक चापकल को दो व्यक्तियों का बता कर राशि निकाली ली गयी है.
डीडीसी ने कहा कि कई जगहों पर चापकल मरम्मत में गड़बड़ी की गयी है. कनीय अभियंता, प्रखंड कार्यालय के अधिकारी, रोजगार सेवक व संबंधित गांव के वार्ड सदस्य की कमेटी बना कर इसकी गहन जांच करायी जायेगी. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुखिया विनीता नाग, उपमुखिया राधेश्याम भगत, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रावेल होरो, सावन महतो आदि सहित वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
क्या है मामला : तोरपा पूर्वी के वार्ड सदस्यों ने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीसी को सौंप कर चापाकल मरम्मत में गड़बड़ी की शिकायत की थी. इसी के आलोक में डीडीसी जांच करने पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version