वेतन को लेकर पारा शिक्षकों ने की तालाबंदी
गोला : झारखंड सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के तत्वावधान में मानदेय भुगतान को लेकर पारा शिक्षकों ने बीआरसी भवन में तालाबंदी की. पारा शिक्षकों का कहना था कि विभाग की लापरवाही के कारण मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत तिवारी ने कहा कि जब तक मानदेय का भुगतान नहीं […]
गोला : झारखंड सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के तत्वावधान में मानदेय भुगतान को लेकर पारा शिक्षकों ने बीआरसी भवन में तालाबंदी की. पारा शिक्षकों का कहना था कि विभाग की लापरवाही के कारण मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत तिवारी ने कहा कि जब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया जायेगा, तब तक अनिश्चितकालीन बीआरसी भवन में तालाबंदी जारी रहेगी.
आगे भूख हड़ताल भी की जायेगी. पारा शिक्षकों का कहना है कि छह माह से मानदेय नहीं मिलने से इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मौके पर विमलेश कुमार, कमलनाथ महतो, संजय, मेहीलाल हांसदा, मदन महथा, उषा कुमारी, शीला , दिगेश्वर आदि शामिल थे.