केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें जिले के किसान
खूंटी : कृषि कल्याण अभियान के नोडल ऑफिसर डॉ अरिज एम अहमद(आइएएस ) दिल्ली व झारखंड नेशनल हॉरीकल्चर बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर डीआर देवघरे बुधवार को खूंटी के डुंगरा गांव पहुंचे. यहां वे किसानों के साथ बैठक की. उन्हाेंने जिला कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली. अधिकारियों ने किसानों को आधुनिक […]
खूंटी : कृषि कल्याण अभियान के नोडल ऑफिसर डॉ अरिज एम अहमद(आइएएस ) दिल्ली व झारखंड नेशनल हॉरीकल्चर बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर डीआर देवघरे बुधवार को खूंटी के डुंगरा गांव पहुंचे. यहां वे किसानों के साथ बैठक की. उन्हाेंने जिला कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली. अधिकारियों ने किसानों को आधुनिक कृषि के लिए प्रोत्साहित किया. कहा कि राज्य व केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है. सभी इसका पूरा लाभ उठावें. हालांकि बैठक में किसानों ने जिला कृषि विभाग के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की सराहना की.अधिकारियों ने किसानों से धान की खेती, मौसमी खेती आदि की जानकारी ली.
दोनों अधिकारी यहां से जिला कृषि कार्यालय सभागार पहुंचे, जहां किसानों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. अधिकारियों ने किसानों से लाह की उन्नत खेती से रूबरू हुए. कहा कि उन्नत लाह की खेती से काफी मुनाफा संभव है. अधिकारियों ने किसानों से प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षित कर देश के लिए एक अच्छा नागरिक तैयार करें, ताकि पढ़-लिखकर वे आगे चल कर क्षेत्र व अभिभावकों का नाम रोशन कर सकें. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी नरेश चौधरी, आत्मा के अमरेश कुमार आदि मौजूद थे.