खूंटी : पीएलएफआइ के दो हार्डकोर गिरफ्तार

खूंटी : मुरहू पुलिस ने डोमाय महतो हत्याकांड का खुलासा करते हुए इसमें शामिल पीएलएफआइ के दो हार्डकोर सदस्य बुधु ऑड़ेया (तिनतिला अड़की निवासी) व बोआस नाग (कोपे अड़की) को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल सहित दो जीवित कारतूस बरामद किया है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 8:02 AM

खूंटी : मुरहू पुलिस ने डोमाय महतो हत्याकांड का खुलासा करते हुए इसमें शामिल पीएलएफआइ के दो हार्डकोर सदस्य बुधु ऑड़ेया (तिनतिला अड़की निवासी) व बोआस नाग (कोपे अड़की) को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल सहित दो जीवित कारतूस बरामद किया है.

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को उक्त हत्याकांड में शामिल उग्रवादी बुधु ऑड़ेया व बोआस नाग गुटीगड़ा गांव के पास देखे जाने की सूचना मिली थी.

एसपी तुरंत कार्रवाई के लिए टीम गठित की़ जिसमें ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह, एसएसबी-26 बटालियन के निरीक्षक गणेश चक्रवर्ती, मुरहू थानेदार अरुण कुमार दुबे ने पुलिस बल के साथ संबंधित क्षेत्र की घेराबंदी की. पुलिस को देख दोनों भागने लगे, पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को धर दबोचा.

पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि गत 25 मई मुरहू के कूदासूद में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर प्रभु सहाय बोदरा दस्ते के द्वारा डोभाय मुंडा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या मेें बिरसा नाग, दीत नाग, चमरू मुंडा, चामु मुंडा, शनिका मुंडा, चोयता उर्फ शनिका ऑड़ेया, नोएल सांडी पूर्ति, गोपाल मुंडा भी शामिल थे. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version