खूंटी : दो नाबालिग भाइयों ने मिल कर बड़े भाई की टांगी से हत्या की
खूंटी : खूंटी थानाक्षेत्र के रीदाडीह गांव में गत पांच जून को पूर्वाह्न नौ बजे बैजनाथ मुंडा व करमा मुंडा ने मिल कर अपने बड़े भाई बीरबल मुंडा को टांगी मार कर घायल कर दिया. घायल को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी ला रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मौत […]
खूंटी : खूंटी थानाक्षेत्र के रीदाडीह गांव में गत पांच जून को पूर्वाह्न नौ बजे बैजनाथ मुंडा व करमा मुंडा ने मिल कर अपने बड़े भाई बीरबल मुंडा को टांगी मार कर घायल कर दिया. घायल को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी ला रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मौत होने पर परिजन शव को अपने घर ले लाये.
फिर शाम को सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर दोनों भाई (नाबालिग) को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद कर लिया. बीरबल मुंडा की तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार नाबालिगों को बाल सुधार गृह रांची भेज दिया है. हत्या का कारणों का पता नहीं चल सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement