खूंटी : उग्रवादियों ने घर में सोये युवक को गोली मारी
खूंटी : मूरहू के रूदमकेेल गांव में छह जून की रात पीएलएफआइ उग्रवादियों ने निरल होरो (28) की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस उग्रवादियों की खोज में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को खूंटी के सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के मुताबिक छह जून की रात करीब 11 बजे निरल होरो अपने […]
खूंटी : मूरहू के रूदमकेेल गांव में छह जून की रात पीएलएफआइ उग्रवादियों ने निरल होरो (28) की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस उग्रवादियों की खोज में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को खूंटी के सदर अस्पताल में किया गया.
जानकारी के मुताबिक छह जून की रात करीब 11 बजे निरल होरो अपने परिवार के साथ सो रहा था. तभी आठ-दस की संख्या में उग्रवादी संगठन के हथियारबंद लोगों ने उनके घर का दरवाजा जबरन खुलवाया. एक उग्रवादी ने पानी मांगकर पीया. इसी बीच उग्रवादियों ने निरल होरो को घर के अंदर ही लक्ष्य कर कई गोलियां सीने, पैर में दाग दी. इससे मौके पर ही निरल होरो की मौत हो गयी.
घटना को अंजाम देकर उग्रवादी आराम से फरार हो गये. मृतक के पिता प्रभु सहाय ऑड़ेया ने गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी. निरल होरा विवाहित एवं पेशे से किसान था. पुलिस को शक है कि आपसी रंजिश में उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने घटना का खुलासा जल्द करने का दावा किया है.