कांडों की समीक्षा के लिए एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक

खूंटी : जिले के सभी थाना में आपराधिक कांडों की समीक्षा के लिए एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. उन्हाेंने सभी थानेदारों को अपराध नियंत्रण में मुस्तैदी से टीम भावना से कार्य करने को कहा. इसके अलावा अापराधिक घटनाओं का सही अनुसंधान करने को कहा. तभी न्यायालय से दोषियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 5:18 AM

खूंटी : जिले के सभी थाना में आपराधिक कांडों की समीक्षा के लिए एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. उन्हाेंने सभी थानेदारों को अपराध नियंत्रण में मुस्तैदी से टीम भावना से कार्य करने को कहा. इसके अलावा अापराधिक घटनाओं का सही अनुसंधान करने को कहा. तभी न्यायालय से दोषियों को सजा मिल सकेगी.

एसपी ने जिले में बने तीन नये थानों के थाना प्रभारियों को बेहतर तरीके से थाना संचालित करने और अपने क्षेत्र से अपराध को समाप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को उग्रवादी घटनाओं को रोकने और कांडों का जल्द-से-जल्द उदभेदन करने का निर्देश दिया़ इसके अलावा जिले में होनेवाले छोटे-छोटे अपराधों पर भी अंकुश लगाने के लिए कहा़ एसपी ने सभी को अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा का कठोरता से पालन करने का निर्देश दिया़ सभी अधिकारी और जवानों को सही तरीके से यूनिफार्म पहनने व सरकारी संपती का सही तरीके से रख-रखाव करने का भी निर्देश भी दिया़ मौके पर एएसपी अभियान अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह, तोरपा एसडीपीओ नाजिर अख्तर, सभी डीएसपी, सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version