खूंटी : बादशाह गिरोह के सरगना समेत दो अपराधी गिरफ्तार

खूंटी : कर्रा पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर बादशाह गिरोह के सरगना उमेर मुंडा (टुनगांव निवासी) व भज्जू उरांव(गुनगुनिया निवासी) को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि बादशाह गिरोह के दो अपराधी कर्रा थाना क्षेत्र के जलटंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 9:34 AM
खूंटी : कर्रा पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर बादशाह गिरोह के सरगना उमेर मुंडा (टुनगांव निवासी) व भज्जू उरांव(गुनगुनिया निवासी) को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि बादशाह गिरोह के दो अपराधी कर्रा थाना क्षेत्र के जलटंडा के समीप किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद एसपी ने टीम गठित की. टीम ने डुमरदगा में छापेमारी की. पुलिस को देख दोनों अपराधी बाइक से भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. टीम में पुलिस अधीक्षक (अभियान), एसडीपीओ तोरपा नाजीर अख्तरव थानेदार कर्रा उदय गुप्ता थे.
उमेर मुंडा का आपराधिक इतिहास
कर्रा थाना कांड संख्या 29/10-अजीत कुजूर व मसीह आइंद की गोली मार कर हत्या करना, कर्रा थाना कांड संख्या 24/12-चियुर जंगल के पास हथियार के साथ पकड़ा जाना, कांड संख्या 24/13 घुनसुली जंगल में योगेंद्र महतो की हत्या, कांड संख्या 92/14 घासीबारी में लक्ष्मण संगा की हत्या करना सहित कर्रा के और तीन मामलाें में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
भज्जू उरांव का आपराधिक इतिहास
कर्रा थाना कांड संख्या 58/16 चियुर गांव में विभीषण महतो की गोली मार कर हत्या करने सहित अन्य मामलों में पुलिस भज्जू उरांव की तलाश कर रही थी. नगड़ी पुलिस को भी हत्या के एक मामले में उसकी तलाश थी.

Next Article

Exit mobile version