घर-घर अोआरएस व जिंक टेबलेट का िवतरण होगा
लक्षित समूह को शत-प्रतिशत दवा खिलायें : डीडीसीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]
लक्षित समूह को शत-प्रतिशत दवा खिलायें : डीडीसी
खूंटी : सदर अस्पताल खूंटी में दस्त नियंत्रण पखवारा व विटामिन ए राउंड कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को उपविकास आयुक्त चंद्रकिशोर मंडल ने किया. इस पखवारा के तहत एएनएम व सहिया घर-घर जाकर ओआरएस पैकेट व जिंक टेबलेट का वितरण करेंगी. साथ ही डायरिया से बचाव, स्वच्छता, घर पर उपलब्ध तरल पदार्थ के उपयोग एवं स्तनपान के महत्व की जानकारी देंगी. नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जायेगी. यह कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा.
इस दौरान कुपोषित बच्चों की पहचान कर एमटीसी भेजा जायेगा. साथ ही उम्र के अनुसार पूरक पोषाहार की जानकारी दी जायेगी. इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें. खूंटी आकांक्षी जिला होने के कारण यहां स्वास्थ्य एवं पोषण पर लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. उन्होंने पखवारा के अंदर लक्षित समूह को शत-प्रतिशत दवा खिलाने की बात कही. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ विनोद उरांव, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार आदि मौजूद थे.