खूंटी में दंपती की हत्या, महिला का सिर काट अपने साथ ले गये अपराधी

खूंटी : खूंटी थाना क्षेत्र के डाड़गामा गांव में अपराधियों ने घर पर हमला कर सतरी मुंडा (50) और उसकी पत्नी जावनी मुंडाइन (45) की हत्या कर दी. दोनों का गला दाउली से काट डाला. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर रात की है. करीब 15 की संख्या में आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 7:37 AM

खूंटी : खूंटी थाना क्षेत्र के डाड़गामा गांव में अपराधियों ने घर पर हमला कर सतरी मुंडा (50) और उसकी पत्नी जावनी मुंडाइन (45) की हत्या कर दी. दोनों का गला दाउली से काट डाला. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर रात की है. करीब 15 की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

अपराधियों ने सतरी मुंडा के पुत्र राम मुंडा, पुत्री राधा हंस व भगीना सिनू मुंडा को पीट-पीट कर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जावनी मुंडाइन का कटा सिर अपने साथ लेकर चले गये. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रमुख रुकमिला देवी व उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप ने शुक्रवार सुबह राम मुंडा, राधा हंस व सिनू मुंडा को खूंटी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.

पहले सतरी को मारा, फिर उसकी पत्नी को

सतरी मुंडा राज मिस्त्री था. बताया जाता है कि रात को वह पत्नी और बच्चों के साथ घर में सोया था. इस बीच रात करीब 12 बजे अपराधियों ने घर का दरवाजा खोलने को कहा. दरवाजा नहीं खोलने पर अपराधियों ने उसे तोड़ दिया.

सभी घर में घुस आये. पहले सतरी मुंडा को पकड़ा कर गला काट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद जावनी मुंडाइन का गला काटा. उसका सिर अपने साथ ले गये. पुलिस का कहना है कि मामला डायन बिसाही का हो सकता है, अपराधियों की रंजिश जावनी मुंडाइन से ज्यादा रही होगी, इसलिए उसका कटा सिर ले गये.

एसपी पहुंचे, ली जानकारी

सूचना मिलने के बाद एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा शुक्रवार शाम डड़गामा पहुंचे. मृतकों के परिजनों से पूछताछ की. उन्हें सहायता के तहत राशन व अन्य सामग्री उपलब्ध करायी. मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है.

टीम में खूंटी व मुरहू थाना के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. बताया जाता है कि गांव में पहुंचते ही अपराधियों ने पहले ट्रांसफॉर्मर से बिजली काट दी. गांव के अंधेरे में डूबने के बाद घटना को अंजाम दिया. इसमें स्थानीय लोगों की भी भूमिका होने की आशंका जतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version