खूंटी गैंग रेप : पीड़ित युवतियों ने दिया बयान, दुष्कर्मियों ने डायरी में नोट किया मोबाइल नंबर, पता, कहा था- बुलाने पर आना होगा
खूंटी : गैंग रेप की शिकार पांचों युवतियों की ओर से कोर्ट में 164 के तहत दिये बयान काफी खौफनाक हैं. युवतियों ने अपने बयान में कहा है कि दुष्कर्मी उन्हें बार-बार अपनी हवस का शिकार बनाना चाहते थे. इसी इरादे से उन्होंने युवतियों के नाम, मोबाइल नंबर और घर का पता अपनी डायरी में […]
खूंटी : गैंग रेप की शिकार पांचों युवतियों की ओर से कोर्ट में 164 के तहत दिये बयान काफी खौफनाक हैं. युवतियों ने अपने बयान में कहा है कि दुष्कर्मी उन्हें बार-बार अपनी हवस का शिकार बनाना चाहते थे. इसी इरादे से उन्होंने युवतियों के नाम, मोबाइल नंबर और घर का पता अपनी डायरी में लिख लिया था.
वे दुष्कर्म की घटना के वीडियो को आधार बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना चाहते थे. पीड़ित युवतियों ने अपने बयान में कहा है कि घटना के बाद आरोपियों ने कहा था कि जब भी बुलाया जाये, उन्हें आना पड़ेगा. घटना के दौरान आरोपियों ने उन्हें जबरन सिगरेट पीने को मजबूर किया.
नहीं पीने पर मारपीट भी की. युवतियों के अनुसार, आरोपियों में उग्रवादी नोयल सांडी पूर्ति, बाजी समद उर्फ टकला, बच्चा, अजूब सांडी पूर्ति, आशीष लोंगा और जुनास मुंडू शामिल थे.
भारी सुरक्षा के बीच हैं पीड़ित युवतियां
सहयोग विलेज में पांचों युवतियों को भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है. सहयोग विलेज को पुलिस कैंप बना दिया गया है. संस्था के परिसर में पुलिस के जवानों को एक कॉटेज दे दिया गया है. युवतियों को किसी से मिलने की इजाजत नहीं है.