यातायात नियमों का पालन नहीं, रफ्तार ले रही है जान

खूंटी : जिले में इस वर्ष अब तक करीब 21 लोग अलग-अलग सड़क हादसों में मारे जा चुके हैं. इसके वाबजूद पुलिस प्रशासन लापरवाह चालकों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. ओपन इंज्यूरी की तादाद बढ़ी : सदर अस्पताल के चिकित्सक बताते हैं कि एक्सीडेंट के बाद जिस तरह के घायल आते हैं. वर्णन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 5:38 AM

खूंटी : जिले में इस वर्ष अब तक करीब 21 लोग अलग-अलग सड़क हादसों में मारे जा चुके हैं. इसके वाबजूद पुलिस प्रशासन लापरवाह चालकों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है.

ओपन इंज्यूरी की तादाद बढ़ी : सदर अस्पताल के चिकित्सक बताते हैं कि एक्सीडेंट के बाद जिस तरह के घायल आते हैं. वर्णन नहीं कर सकते हैं. हड्डियों में टूट-फूट तो रहता ही है, साथ में एसोसिएट इंज्यूरी भी होती है. ब्रेन, चेस्ट, स्टोमेक, किडनी, लीवर, आदि में चोट एक चिकित्सक के लिए मरीज को बचाना काफी चुनौती होता है.
सीवियर इंज्यूरी खतरनाक : चिकित्सकों के मुताबिक एक्सीडेंट के दौरान हुए सीवियर हेड इंंज्यूरी खतरनाक होता है. इलाज में देर होने पर मरीज की जान जा सकती है. अधिकतर केस इसी तरह के अस्पताल में आ रहे हैं.
2018 में हुए हादसे
17 जनवरी : तोरपा के डोड़मा के समीप यात्री वाहन से गिरने से रोड़ो टंगरटोली निवासी सोमरा भेंगरा की मौत. 17 जनवरी : खूंटी के बाजारटांड़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्र अंकित बाबा की मौत.
20 जनवरी : तोरपा में सड़क हादसे में मंगरा मुंडा नामक युवक की मौत.
30 जनवरी: खूंटी के अड़ीडीह में ट्रैक्टर पलटने से मजदूर एतवा पाहन की मौत.
9 फरवरी : मुरहू थाना क्षेत्र के खूंटी-माहिल रोड में दुलुवा के पास सड़क हादसे में देवानंद महतो की मौत.
18 फरवरी : रनिया के टांगरकेला में हुई एक सड़क दुर्घटना में रनिया बाजारटांड़ निवासी जोहन हेमरोम के पुत्र सुगड़ हेमरोम(28) की मौत.
19 फरवरी : रनिया के टांगरकेला में मोटरसाइकिल से गिर कर सुगड़ हेमरोम की मौत.
19 फरवरी : रनिया के टोकेन गांव में बाइक की चपेट में आने से वृद्धा पुनिया देवी की मौत.
21 फरवरी : खूंटी के कालामाटी में कार व बस के बीच टक्कर, तीन की मौत.
02 मार्च : कर्रा में दो बाइक के बीच भीड़ंत, तीन की मौत.
13 मार्च : जियारप्पा के सामने सड़क हादसे में लालखटंगा निवासी मनीष नायक की मौत
05 मई : खूंटी के बेलाहाथी रोड में सड़क हादसे में आरएमपी चिकित्सक राकेश कुमार की मौत.
04 मई : तोरपा रोड में बाइक दुर्घटना में मुरहू के जय प्रकाश मुंडू की मौत.
16 जून : मुरहू के बिंदा में कार पेड़ से टकराया.पति-पत्नी की मौत.
18 जून : खूंटी के तमाड़ मोड़ में सड़क दुर्घटना में खूंटी निवासी शमशुद्दीन की मौत.

Next Article

Exit mobile version