ePaper

तीन जवानों की तलाश में 10 गांवों में छापेमारी, सूचना देनेवाले को पांच लाख इनाम की घोषणा

29 Jun, 2018 7:14 am
विज्ञापन
तीन जवानों की तलाश में 10 गांवों में छापेमारी, सूचना देनेवाले को पांच लाख इनाम की घोषणा

खूंटी : तीसरे दिन भी पुलिस का छापा, गांवों में पसरा सन्नाटा, अधिकतर घरों में सिर्फ महिलाएं मौजूद रांची : खूंटी के अनिगड़ा में सांसद कड़िया मुंडा के आवास से अगवा किये गये तीनों जवानों विनोद केरकेट्टा (सिमडेगा), सुबोध कुजूर (महुआडाड़) और (पोकला) सिमोन सोरेन का पुलिस को तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. […]

विज्ञापन
खूंटी : तीसरे दिन भी पुलिस का छापा, गांवों में पसरा सन्नाटा, अधिकतर घरों में सिर्फ महिलाएं मौजूद
रांची : खूंटी के अनिगड़ा में सांसद कड़िया मुंडा के आवास से अगवा किये गये तीनों जवानों विनोद केरकेट्टा (सिमडेगा), सुबोध कुजूर (महुआडाड़) और (पोकला) सिमोन सोरेन का पुलिस को तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला.
जवानों की खोज में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने गुरुवार को पत्थलगड़ी के मास्टरमाइंड यूसुफ पूर्ति के गांव उदबुरू सहित आसपास के 10 दर्जन गांवों में विशेष सर्च अभियान चलाया. एक-एक घर की तलाशी ली. पर कोई सफलता नहीं मिली.
सर्च अभियान में 2200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इनमें आठ डीएसपी, जैप की 10 कंपनी, 387 प्रशिक्षु दारोगा, रैपिड एक्शन पुलिस की चार कंपनी के अलावा खूंटी, रांची, लोहरदगा व सिमडेगा जिले के 500 से ज्यादा जवान शामिल हैं. इस बीच खूंटी एसपी अश्विनी सिन्हा ने तीनों जवानों की सूचना देनेवाले को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
कैंप कर रहे हैं अधिकारी : पुलिस ने गुरुवार को यूसुफ पूर्ति के गांव उदबुरु, उलीहातू, अड़ीडीह, जिकीलता, सोयको, दिगरी, सपारोम, घाघरा, खटंगा गांवों में जवानों की तलाश की.
इस दौरान इन गांवों में सन्नाटा पसरा रहा. कुछेक महिलाओं व बच्चों को छोड़ सारे पुरुष गायब थे़ घाघरा गांव में भी लोग घरों से भाग गये हैं. आइजी नवीन कुमार सिंह व डीअाइजी अमोल वीणुकांत होमकर खूंटी में कैंप किये हुए हैं. यूसुफ पूर्ति के गांव उदीबुरू में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. अधिकारियों ने बैठक कर अगली रणनीति पर चर्चा भी की.
क्या है एसपी के आदेश में
सांसद कड़िया मुंडा के आवास की सुरक्षा में तैनात तीन गार्ड का अपहरण 26 जून की दोपहर पत्थलगड़ी समर्थकों ने कर लिया है. तीनों कहां रखा गया है, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है.
इसलिए जो व्यक्ति इन तीनों जवानों का लोकेशन बतायेगा, उसे 50 हजार रुपये इनाम िमलेगा. एसपी ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों के अपहरण और हथियार लूटने को लेकर मुरहू थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. केस में आरोपी अभी अज्ञात पत्थलगड़ी समर्थकों को बनाया गया है.
कोट :
अगवा तीनों बॉडीगार्ड की खोज जारी है. जहां कहीं भी उनके होने की संभावना का पता चल रहा है, पुलिस पहुंच कर उन्हें बरामद करने का प्रयास लगातार कर रही है़
-नवीन कुमार सिंह ,आइजी, रांची रेंज
गैंग रेप मामला
मास्टरमाइंड जॉन जोनास सहित पांच आरोपियों का घर होगा कुर्क
-गिरफ्तारी के लिए बंदगांव व सिमडेगा इलाके में छापेमारी
अड़की के कोचांग में नाटक मंडली के पांच महिला सदस्यों के साथ गैंग रेप करने के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पर मामले के मास्टरमाइंड जॉन जोनास तिड़ू सहित पांच अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये हैं. अब इनके घर को कुर्क करने के लिए खूंटी पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया है. आइजी नवीन कुमार सिंह ने बताया, सूचना मिली थी कि फरार आरोपी बंदगांव व सिमडेगा के इलाके में छिपे हैं.
इन इलाकों में छापेमारी की गयी. पर अभी तक फरार अभियुक्तों में से कोई पकड़ में नहीं आ है. जॉन जोनास तिड़ू के अलावा उग्रवादी नोयल सांडी पूर्ति, बाजी समद उर्फ टकला, जुनास मुंडू अब भी फरार हैं. अजूब सांडी पूर्ति व आशीष लोंगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फादर अल्फोंस आइंद को भी पुलिस ने पकड़ा है.
आयोग ने तलब की रिपोर्ट
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है़ पूर्व में राष्ट्रीय व राज्य महिला आयोग की टीम भी खूंटी का दौरा कर पीड़ित युवतियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से मामले में जानकारी ली थी़
30 पत्थलगड़ी समर्थक अब भी हिरासत में
बुधवार को पुलिस ने घाघरा से कुल 57 पत्थलगड़ी समर्थकों को हिरासत में लिया था. गुरुवार को इनमें से 27 को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया. 30 लोगों को पुलिस अब भी हिरासत में रख कर पूछताछ कर रही है़
इन गांवों में छापा
उदबुरू,उलीहातू, अड़ीडीह, जिकीलता, सोयको, दिगरी, सपारोम, घाघरा, खटंगा व घाघडीह गांव
कुरुंगा व चलकद में छोटी-छोटी ग्रामसभा
पुलिस एक ओर गांवों में सर्च अभियान चला रही थी. वहीं, खूंटी मुख्यालय से 40-45 किमी की दूरी पर कुरुंगा व चलकद गांव में ग्रामीण छोटी-छोटी ग्रामसभा कर रहे थे. सभा कम देर ही चली. इस इलाके में गैंग रेप की घटना के बाद से अब तक कोई सर्च अभियान नहीं चला है़
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar