पत्थलगड़ीवाले क्षेत्रों के विकास पर होगा फोकस

खूंटी : गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने कहा कि अब खूंटी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं को सक्रियता से पूरा किया जायेगा. खासकर पत्थलगड़ी क्षेत्रों में विकास पर विशेष रूप से फोकस होगा. वे शनिवार को खूंटी के समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 4:47 AM

खूंटी : गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने कहा कि अब खूंटी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं को सक्रियता से पूरा किया जायेगा. खासकर पत्थलगड़ी क्षेत्रों में विकास पर विशेष रूप से फोकस होगा. वे शनिवार को खूंटी के समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे.

उन्होंने कहा कि विशेष केंद्रीय सहायता और राज्य योजना के तहत जिले में संचालित योजनाओं की उन्होंने समीक्षा की. श्री रहाटे ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की किरणें पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है. ग्रामीण क्षेत्रों में जो विकास कार्य चल रहे हैं, उसे कैसे समय सीमा के अंदर पूरा किया जाये इस पर भी पदाधिकारियों के साथ उन्होंने विमर्श किया. साथ ही पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में लोगों की क्या बुनियादी आवश्यकताएं हैं और कैसे विकास योजनाएं वहां शीघ्र शुरू की जाये इसके लिए ग्रामीणों से संवाद करें.
पत्थलगड़ीवाले क्षेत्रों के…
यदि किसी गांव में कुछ कमी है, तो जिला मुख्यालय को सूचना देकर डीपीआर बनवायें. वहीं बैठक में सुरक्षा संबंधी विषयों पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर एडीजी ऑपरेशन आर के मल्लिक, आइजी नवीन कुमार सिंह, डीआइजी एवी होमकर, डीसी सूरज कुमार, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
गृह सचिव ने की बैठक
विकास कार्य को लेकर अफसरों को ग्रामीणों से संवाद करने को कहा

Next Article

Exit mobile version