खूंटी : युसूफ पूर्ति की तलाश में उदबुरू में पड़ा छापा, घाघरा में पांचवें दिन भी पसरा रहा सन्नाटा

खूंटी/रांची : पत्थलगड़ी अभियान का मास्टरमाइंड और चार जवानों के अपहरण का मुख्य आरोपी यूसुफ पूर्ति की तलाश में रविवार की शाम पुलिस ने उदबुरू गांव में छापेमारी की. इसका नेतृत्व एएसपी अभियान अनुराग कुमार और खूंटी डीएसपी रणवीर सिंह कर रहे थे. छापेमारी में बड़ी संख्या में झारखंड जगुआर और पुलिस के जवान शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 12:53 AM
खूंटी/रांची : पत्थलगड़ी अभियान का मास्टरमाइंड और चार जवानों के अपहरण का मुख्य आरोपी यूसुफ पूर्ति की तलाश में रविवार की शाम पुलिस ने उदबुरू गांव में छापेमारी की. इसका नेतृत्व एएसपी अभियान अनुराग कुमार और खूंटी डीएसपी रणवीर सिंह कर रहे थे.
छापेमारी में बड़ी संख्या में झारखंड जगुआर और पुलिस के जवान शामिल थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यूसुफ के बारे में उन्हें सूचना मिली थी कि वह गांव में कुछ लोगों से मिलने के लिए आया है.
इसी सूचना के बाद गांव में छापेमारी की गयी थी. यूसुफ वर्तमान में कहां रह रहा है. उसे कौन लोग शरण दे रहे हैं. इसकी जानकारी जुटायी जा रही है.
वहीं दूसरी ओर पुलिस गैंगरेप के आरोपी जॉन जोनास तिड़ू समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. वहीं रविवार की सुबह यूसुफ की तलाश में पुलिस टीम एंटी लैंड माइंस वाहन के साथ घाघरा गांव पहुंची. पुलिस नामजद दस आरोपियों की खोज में जुटी है.
घाघरा में पांचवें दिन भी पसरा रहा सन्नाटा
खूंंटी के घाघरा गांव में घटना के पांचवें दिन भी सन्नाटा पसरा रहा. यहां तक की ग्रामीण भी मवेशी को लेकर रिश्तेदारों के घर चले गये हैं. ग्रामीण चिंतित हैं कि अभी धनखेती का समय है. खेती नहीं कर पायेंगे, तो क्या खायेंगे. स्थिति सामान्य होने की आस लगाये बैठे हैं, ताकि वे गांव लौट सकें.
इधर जिला प्रशासन भी मामले को सामान्य करने की कोशिश में जुटा है. पुलिस पत्थलगड़ी से प्रभावित गांवों में माइक के जरिये आम लोगों से अपील कर रही है कि वह किसी के बहकावे में नहीं आयें. निर्दोष ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी. घाघरा को छोड़ सोसोडीह, कुंदी, चालम, बड़टोली, पोसेया, खटंगा, चांडीडीह गांव में लोग शांति से रह रहे हैं. इन्हें घाघरा की घटना से कोई लेना-देना नहीं है. जबकि पत्थलगड़ी की घटना के बाद पुलिस ने इन गांवों में भी छापेमारी की थी.
चार मैगजीन का सुराग नहीं
अगवा किये गये जवानों से लूटी गयी चार इंसास राइफल की चार मैगजीन पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. रविवार को भी इसकी तलाश की गयी.
500 ग्रामीण बैंक ऑफ ग्रामसभा के सदस्य बने थे
यूसुफ पूर्ति ने उदबुरू गांव में बैंक ऑफ ग्रामसभा का गठन किया था. करीब 500 ग्रामीणों ने सौ रुपये देकर पासबुक खुलवाये थे. पुलिस ने सभी पासबुक को जब्त कर लिया है. बैंक का कामकाज ठप हो गया. ग्रामीण अब मानने लगे हैं कि उनके पैसे डूब गये.
पत्थलगड़ी सभा में नहीं आने पर 500 रुपये जुर्माना
ग्रामीण मरकस मुंडा एवं जगन्नाथ मुंडा ने बताया कि कोई खुशी से पत्थलगड़ी सभा में नहीं आता है. नहीं आने पर यूसुफ पूर्ति के फरमान पर ग्रामीणों को 500 रुपये दंड देना पड़ता है. आर्थिक दंड के भय से पत्थलगड़ी सभा में जाते हैं.
इनकी है तलाश : पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड यूसुफ पूर्ति सहित अन्य आरोपी जुनास तिरू, बलराम समद, बालगोविंद तिर्की, विकास टूटी, मोतीलाल मुंडा, सुखराम मुंडा, सागर मुंडा, जोन उर्फ जोहन नाग एवं मंगरी देवी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गुप्त तरीके से छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version