एसडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों का दल पहुंचा घाघरा सहित अन्य गांव

मेडिकल टीम ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जिला कृषि विभाग ने ग्रामीणों के बीच बीज का वितरण किया खूंटी : जिला प्रशासन घाघरा गांव में घटना के छठे दिन स्थिति सामान्य बनाने की पहल शुरू कर दी है. डीसी के निर्देश पर मंगलवार को एसडीओ प्रणव पाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 4:37 AM

मेडिकल टीम ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की

जिला कृषि विभाग ने ग्रामीणों के बीच बीज का वितरण किया
खूंटी : जिला प्रशासन घाघरा गांव में घटना के छठे दिन स्थिति सामान्य बनाने की पहल शुरू कर दी है. डीसी के निर्देश पर मंगलवार को एसडीओ प्रणव पाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की एक टीम घाघरा गांव दोपहर में पहुंची. दल में प्रशिक्षु आइएएस उत्कर्ष गुप्ता, एनडीसी राकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मेघनाथ उरांव, बीडीओ सुचित्रा मिंज, डीपीआरओ रोहित कुमार आदि अधिकारी शामिल थे.अधिकारियों ने गांव पहुंचते ही वाहन से माइक से एनाउंस करवाया कि ग्रामीणों को भय खाने की कोई जरूरत नहीं है. सभी ग्रामीण गांव लौट आयें. प्रशासन का मकसद कतई निर्दोष लोगों को परेशान करने की मंशा नहीं है.
एनाउंस के बाद गांव में मौजूद करीब 10-15 महिला-पुरुष व इतने ही संख्या में बच्चे अधिकारियों के समक्ष पहुंचे. एसडीओ व एनडीसी राकेश कुमार ने ग्रामीणों ने विश्वास में लिया कि पुलिस निर्दोष लोगों को कुछ नहीं करेगी. ग्रामीणों का विश्वास जगा और कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगे कि जो लोग गांव छोड़ कर दूसरे जगह भय से चले गये हैं, उन्हें जरूर वापस गांव लायेंगे. अधिकारियों के दल ने ग्रामीणों के बीच चूड़ा-गुड़, बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री व खेलकूद के सामान, कृषि विभाग के ने बीज का वितरण किया.
दल में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खूंटी के प्रभारी चिकित्सक डॉ आलोक बिहारी, डॉ पिंटू रॉय, डॉ एरोन होरो ने गांव में मौजूद ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया. कई लोग डायरिया से पीड़ित पाये गये. उनके बीच दवा व ओआरएस का घोल का वितरण किया गया. एक महिला मंगरी मुंडू जिसके पैर में जख्म था, उसकी ड्रेसिंग की गयी. एसडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि बीमार होने पर वे जिला प्रशासन को सूचित करें. मेडिकल टीम गांव आकर रोगियों की जांच करेगी. मौजूद ग्रामीणों को अधिकारियों ने कहा कि बरसात का मौसम है. सभी निर्भय होकर खेती में जुट जायें. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी नरेश चौधरी, अमरेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे. एसडीओ ने बताया कि आज ही अधिकारियों का दल खटंगा, कुदाटोली, डाड़ीगुटू, अनिगड़ा, कुंदी बड़टोली गांव भी जायेगा और वहां भी ग्रामीणों से गांव लौट आने की अपील की जायेगी. ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री का वितरण भी किया जायेगा.
घाघरा सीमा पर अब भी तैनात हैं जवान: घाघरा गांव सीमा पर अब भी पुलिस फोर्स को तैनात रखा गया है. बख्तरबंद दो गाड़ियों के साथ पुलिस कैंप की हुई है.
स्कूल अब भी बंद : घाघरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय 27 जून की घटना के बाद अब भी बंद है. क्योंकि गांव में बच्चों की संख्या नहीं के बराबर है. बीइइओ इंद्रदेव कुमार व शिक्षक बच्चों से स्कूल आने की अपील करते दिखे.
बगल के गांव में स्थित सामान्य : घाघरा के समीपस्य गांव सोसोडीह, पोसेया, चालम आदि गांवों में स्थिति सामान्य दिखी. किसान खेती में जुटे थे, वहीं बच्चे आम दिनों की तरह स्कूल से पढ़ कर गांव वापस लौट रहे थे.
सर्च अभियान जारी : पत्थलगड़ी कांड के मास्टर माइंड व आरोपी युसूफ पूर्ति व अन्य नौ नामजद अभियुक्तों की खोज में पुलिस की छापेमारी जारी है. हालांकि पुलिस को शक है कि युसूफ पूर्ति व अन्य आरोपी जिला छोड़ कर भाग गये हैं. ऐसे में पुलिस रांची व पश्चिम सिंहभूम जिला के संपर्क कर उन्हें ढूंढ़ने में लगी है.

Next Article

Exit mobile version