खूंटी में अफीम तस्करों के घरों में छापेमारी, ढाई किलो अफीम बरामद

खूंटी : पुलिस ने मंगलवार को मारंगहादा थाना क्षेत्र के बुढाडीह गांव में छापेमारी कर 2.4 किलो अफीम बरामद किया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि बूढ़ाडीह में तस्करों ने बिक्री के लिए अपने घरों में अफीम छुपा कर रखा है. एसपी द्वारा गठित टीम में प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 5:17 AM
खूंटी : पुलिस ने मंगलवार को मारंगहादा थाना क्षेत्र के बुढाडीह गांव में छापेमारी कर 2.4 किलो अफीम बरामद किया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि बूढ़ाडीह में तस्करों ने बिक्री के लिए अपने घरों में अफीम छुपा कर रखा है.
एसपी द्वारा गठित टीम में प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम एवं सुमित प्रसाद, थानेदार हरिदेव प्रसाद, सअनि अरुण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ बूढ़ाडीह में रंजीत सिंह मुंडा एवं मनी मुंडा के घर में छापेमारी की. पुलिस ने यहां बर्तन में छुपा कर रखा गया अफीम बरामद किया. पुलिस को आते देख तस्कर रंजीत सिंह मुंडा एवं मनी मुंडा भाग निकलने में सफल रहे.
एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा. पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने की दिशा में जुटी है. विदित है इस वर्ष जिले में पुलिस कुल 78 किलोग्राम अफीम अब तक बरामद कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version