11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : कुरुंगा में ग्रामसभा, ग्रामीणों ने कहा, हमें विकास पसंद, मोस्टवांटेड जोनास तिड व समद को करायेंगे सरेंडर

खूंटी/रांची : कुरुंगा में पुलिस कैंप स्थापित होने के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच संवाद स्थापित होने लगा है़ गुरुवार को कुरूंगा में ग्रामसभा की बैठक हुई. ग्रामीणों ने एसपी सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें रखीं. ग्रामीणों की ओर से कल्याण सिंह मुंडा ने कहा कि ग्रामीणों से जो गलती हुई है, […]

खूंटी/रांची : कुरुंगा में पुलिस कैंप स्थापित होने के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच संवाद स्थापित होने लगा है़ गुरुवार को कुरूंगा में ग्रामसभा की बैठक हुई. ग्रामीणों ने एसपी सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें रखीं. ग्रामीणों की ओर से कल्याण सिंह मुंडा ने कहा कि ग्रामीणों से जो गलती हुई है, उसे हम सभी महसूस कर रहे हैं. हम सब विकास चाहते हैं.
दो मोस्टवांटेड जॉन जाेनास तिड़ू और बलराम समद फरार हैं. ग्राम सभा दोनों को सरेंडर कराने का प्रयास करेगी. पुलिस ग्रामीणों को तंग नहीं करे और न ही किसी पर डंडा चलाये. जॉन जाेनास तिड़ू के बड़े भाई सिरिल तिड़ू ने भी जॉन तिड़ू को सरेंडर कराने में सहयोग का भरोसा दिया़
स्थायी पुलिस कैंप के लिए तैयार : ग्रामीण गांव में स्थायी पुलिस कैंप स्थापित करने के लिए तैयार हैं. 19 अप्रैल को जिस कुरूंगा स्थित स्कूल में बैठक कर पत्थलगड़ी के नेता जॉन जाेनास तिड़ू और बलराम समद ने बंद कराया था, उसी स्कूल परिसर में फिलहाल अस्थायी पुलिस कैंप चल रहा है. इसी स्कूल परिसर में गुरुवार को एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा और सीओ अमित भगत के सामने ग्रामीणों ने अपनी बातें रखी़
कल्याण सिंह मुंडा ने कहा कि हम लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेंगे़ सड़क बनाने में भी मदद करेंगे़ एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कुरूंगा में पुलिस कैंप बनाने के लिए जमीन की मांग की़
उन्होंने कहा कि गांव से कुछ दूरी पर पुलिस को जमीन उपलब्ध करायी जाये, जिससे ग्रामीणों को भी परेशानी न हो़ इस पर ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामसभा कर इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा.
बंदगांव से लेकर अड़की तक पुलिस थी मुस्तैद : पश्चिमी सिंहभूम के बंदगाव प्रखंड मुख्यालय से लेकर खूंटी जिले के अड़की तक पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. कोचांग, कुरूंगा और शारदा के अलावा भी कई जगहों पर छोटे-छोटे पुलिस कैंप बनाये गये हैं. सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ रणवीर सिंह, अड़की थानेदार चंद्रशेखर आजाद सक्रिय दिखे.
ग्रामीणों ने कहा : हम सब विकास चाहते हैं, पुलिस परेशान न करे
अस्पताल व खेल मैदान बनाने की मांग
ग्रामीणों ने बिरबांकी अस्पताल को जल्द बनाने, कुरूंगा क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने सहित कई मांगें रखीं. ग्रामीणों ने खेल मैदान बनाने की भी मांग की़ इस पर सीओ ने कहा कि मनरेगा मद से मैदान का निर्माण कराया जायेगा़ इसमें आपलोगों को भी काम मिलेगा. ग्रामीण मनरेगा के तहत काम करने को राजी नहीं हुए, तो सीओ ने कहा कि एक महीना काम करके देखिए.
अगर मनरेगा से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ, तो मैं अपनी तनख्वाह से भुगतान करूंगा़ एसपी ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए यहां मौजूद है़ इसके साथ ही क्षेत्र का विकास भी किया जायेगा़ पुलिस किसी ग्रामीण को तंग नहीं करेगी़ गांव के मैट्रिक व इंटर पास युवाआें को नौकरी दी जायेगी़ जो पढ़े-लिखे नहीं हैं, उन्हें भी निजी क्षेत्र में नौकरी दी जायेगी़ मौके पर कई ग्रामीणों ने नौकरी के लिए आवेदन भी दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें