कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाना जाता है सीआरपीएफ
खूंटी : सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को फूदी स्थित 209 कोबरा बटालियन में समारोह हुआ. मुख्य अतिथि आइजी आनंद लाटकर ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना काल से अबतक राष्ट्रहित में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता आ रहा है.आजादी के बाद प्रारंभिक दौर में सीआरपीएफ सीमाओं की सुरक्षा करता था. सरदार पोस्ट व […]
खूंटी : सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को फूदी स्थित 209 कोबरा बटालियन में समारोह हुआ. मुख्य अतिथि आइजी आनंद लाटकर ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना काल से अबतक राष्ट्रहित में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता आ रहा है.आजादी के बाद प्रारंभिक दौर में सीआरपीएफ सीमाओं की सुरक्षा करता था. सरदार पोस्ट व हॉट स्प्रिंग जैसी बहादुरी की कई मिसाल देखने को मिलती है. बाद के दिनों में आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता सुनिश्चित करने के लिए सीआरपीएफ पंजाब, उत्तर पूर्व के उग्रवाद प्रभावित राज्य व कश्मीर में सेवा दे रहा है.
इतना ही नहीं आजादी से लेकर अबतक गणतंत्र के महापर्व सहित चुनावों को भी शांतिपूर्ण संपन्न कराने का उत्तरदायित्व सीआरपीएफ ने निभाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में माओवाद एक समस्या बन गयी थी. सीआरपीएफ ने उससे निबटने में कोई कसर नहीं छोड़ा. गांव में लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम सीआरपीएफ ने बखूबी निभाया है.
सीआरपीएफ अपनी कर्तव्य निष्ठा व सेवा के लिए देश में जाना जाता है. इससे पूर्व उन्होंने कोबरा बटालियन स्थित शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कोबरा बटालियन परिसर में पौधरोपण भी किया. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करनेवाले जवानों को सम्मानित किया गया. डीआइजी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. इस अवसर पर डीआइजी अखिलेश राय, चंद्रभूषण, राजीव राय, राम सिंह, कोबरा के द्वितीय कमान अधिकारी सुधीर कुमार चौहान सहित जवान मौजूद थे.