खूंटी : पीएलएफआइ के आठ उग्रवादी गिरफ्तार

खूंटी : पीएलएफआइ के एरिया कमांडर दीतनाथ दस्ते के आठ उग्रवादियाें को अड़की कुलबुरू जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें अड़की के मुरगीडीह निवासी चाड़े नाग, लोंगा निवासी प्रवीण मुंडू, तिरला निवासी कुंवर हस्सा पूर्ति, बंदगांव के बारूंगकेल के डेबिड सांड़ी पूर्ति, टेबो के निकोदिन रूगू, मुरहू के लुंबई निवासी शिवा मुंडू व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 6:51 AM
खूंटी : पीएलएफआइ के एरिया कमांडर दीतनाथ दस्ते के आठ उग्रवादियाें को अड़की कुलबुरू जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें अड़की के मुरगीडीह निवासी चाड़े नाग, लोंगा निवासी प्रवीण मुंडू, तिरला निवासी कुंवर हस्सा पूर्ति, बंदगांव के बारूंगकेल के डेबिड सांड़ी पूर्ति, टेबो के निकोदिन रूगू, मुरहू के लुंबई निवासी शिवा मुंडू व सीताराम टूटी व करंका के कंडा बोदरा शामिल है.
इनके पास से एक देसी कारबाइन, एक डीबीबीएल गन व दो जिंदा कारतूस, 9 एमएम के सात जिंंदा कारतूस, मोबाइल फोन पांच व अन्य सामान बरामद हुए हैं. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि एरिया कमांडर दीतनाथ दस्ते के कई सदस्य कुलबुरू गांव के निकट जंगल में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
इसके बाद ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, कमांडेंट अमित कुमार सिन्हा, एसडीपीओ रणवीर सिंह, डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, पुअनि बमबम कुमार व चंद्रशेखर आजाद ने सीआरपीएफ व सैफ के जवानों के साथ तड़के उक्त जंगल की घेराबंदी की. पुलिस को देख सभी उग्रवादी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर उक्त उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version