खूंटी : पीएलएफआइ एरिया कमांडर के पिता नेता नाग पत्थलगड़ी मामले में हुए गिरफ्तार

खूंटी/रांची : पुलिस ने विवादित पत्थलगड़ी के स्वयंभू नेता व मुरहू थाना कांड संख्या 20/18 के फरार आरोपी मुरहू निवासी नेता नाग को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ रणवीर सिंह के मुताबिक, नेता नाग पीएलएफआइ के एरिया कमांडर दीत नाग का पिता है. नेता नाग पर संविधान की गलत व्याख्या कर लोगों को भड़काने, पत्थलगड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 6:21 AM

खूंटी/रांची : पुलिस ने विवादित पत्थलगड़ी के स्वयंभू नेता व मुरहू थाना कांड संख्या 20/18 के फरार आरोपी मुरहू निवासी नेता नाग को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ रणवीर सिंह के मुताबिक, नेता नाग पीएलएफआइ के एरिया कमांडर दीत नाग का पिता है. नेता नाग पर संविधान की गलत व्याख्या कर लोगों को भड़काने, पत्थलगड़ी कर राष्ट्र की एकता व अखंडता को तोड़ने, केवड़ा में ग्रामीणों को भड़का कर पुलिस पिकेट घेरने का प्रयास करने आदि का आरोप है.

ज्ञात हो कि एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कांड का फरार आरोपी नेता नाग केवड़ा स्थित अपने घर आया हुआ है.

इसके बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया. टीम में शामिल प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम व दारोगा बमबम कुमार ने पुलिस बल के साथ गुरुवार को केवड़ा गांव की घेराबंदी कर नेता नाग को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के दौरान पुलिस को पत्थलगड़ी के बारे में कई अहम सुराग मिले हैं.इसके आधार पर पुलिस की छापेमारी जारी है.

बंद को लेकर पुलिस सक्रिय : माओवादियों ने तीन अगस्त को झारखंड-बिहार बंद बुलाया है. इसको लेकर खूंटी जिला पुलिस पूरी तरह चौकस है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version